Budget 2024: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान, न्यू टैक्स रिजीम में बढ़ी छूट, नया टैक्स स्लैब जोड़ा, देश की बही-खाते में आपके लिए क्या है खास?
निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। वह लोकसभा में बजट पर भाषण दे रही हैं।
दिल्ली को 20 हजार रुपये मिलने की उम्मीद
Budget 2024 LIVE Updates: केंद्रीय बजट पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली को 20,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। दिल्ली के लोग 2 लाख करोड़ रुपये और जीएसटी के केंद्रीय हिस्से के रूप में 25,000 रुपये देते हैं। हमें उम्मीद है कि इसका कम से कम 10% मिलेगा। हमने बुनियादी ढांचे के लिए 10,000 करोड़ रुपये और एमसीडी के लिए 10,000 रुपये की मांग की है।
देश की दिशा व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही: मोदी के मंत्री
Budget 2024 LIVE Updates: बजट पेश होने से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2014 से पीएम मोदी की सरकार का संकल्प है कि भारत आत्मनिर्भर बने और जिस तरह से देश इस दिशा में व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रहा है, इस बार भी बजट उसी प्रारूप में घोषित किया गया है।
आयकर में बदलाव की उम्मीदें सबसे ऊपर
Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा आज पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से पहले आयकर में बदलाव की उम्मीदें सबसे ऊपर हैं। गौरतलब है कि इस तरह का आखिरी अपडेट वित्त वर्ष 2018 के लिए था।
कैबिनेट से मिली बजट को मंजूरी
Budget 2024 LIVE Updates: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट लोकसभा में पेश करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट से मूंजरी मिल गई है। अब से कुछ ही देश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पटल पर बजट 2024 रखेंगी।
पीएम मोदी ने पहुंचे संसद
Budget 2024 LIVE Updates: बजट सत्र में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन के लोकसभा में पहुंच गए गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री को दीं शुभकामनाएं
Budget 2024 LIVE Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने केंद्रीय वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दीं।