Earning Shortcut: दो रुपये से कमायें 5 लाख रुपये, सिक्के से बनिए लखपति

अगर आपके गुल्लक या बटुए में 2 रुपये का सन 1994, 1995, 1997 और 2000 सीरीज का बना सिक्का है तो आपकी फटाफट 5 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-15 15:44 IST

Business News: कभी-कभी इंसान की किस्मत अचानक चमक जाती है, यानि कि जो वह चाहता है उसे वह मिल जाता है। पैसा ही ऐसी चीज है जो सबकी जरूरत है। और बिना मेहनत के पैसा मिल जाए तो क्या कहने लेकिन फिर भी कुछ तो मेहनत करना ही पड़ेगा। तो आईये आपको बता रहे हैं एक सुनहरे मौके के बारे में। जिसके के जरिए आप सिर्फ 2 रुपये दे कर 5 लाख रुपये कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। ये एक ऐसा मौका है जिसके जरिए आप घर बैठे लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

2 रुपये का सिक्का आपको बनायेगा लखपति

अब गौर करने वाली बात यह है कि अगर आपके गुल्लक या बटुए में 2 रुपये का सन 1994, 1995, 1997 और 2000 सीरीज का बना सिक्का है तो आपकी फटाफट 5 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी। इन सिक्कों की मांग बहुत अधिक है। इन सिक्कों को पाने के लिए लोग लाखों रुपये देने के लिए तैयार है।

आइए आपको बताते हैं कमाई करने का पूरा फार्मूला

बनाएं 2 से 5 लाख रुपये

-अगर आपके 2 रुपये का सिक्का है तो आप ऐड प्लेटफार्म क्विकर (Quikr) पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।

-इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं।

-2 रुपये का सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर एक सेलर के तौर पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा।

-इसके बाद आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी।

-इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी।

-वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा।

-इसके बाद आपको खरीदार सीधा संपर्क करेंगे। फिर इसके बाद आप पेमेंट और डिलिवरी के मुताबिक आप अपना सिक्का बेच सकते हैं।

1982 का 2 रुपये का सिक्का: फोटो-सोशल मीडिया 

2 रुपये का सिक्का पहली बार कब आया?

आपको बता दें कि देश में 2 रुपये का सिक्का पहली बार सन 1982 में आया था। इस पुराने 2 रुपये के सिक्के को cupro-nickel metal से बनाया गया था। इसके अलावा, सन 1918 में बने 1 रुपये सिक्के जिस पर जॉर्ज पंचम की तस्वीर है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये तय की गई है। 

Tags:    

Similar News