Business News: अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, जनवरी में भारत के निर्यात में आया बड़ा उछाल
Business News: अब जब कोरोना का असर कम हुआ है, आर्थिक गतिविधियां पुनः पटरी पर आने लगी है। आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि निर्यात क्षेत्र भी तेजी से रिकवर कर रहा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते साल के मुकाबले इस वर्ष निर्यात में उछाल आया है।;
Business News: कोरोना (Coronavirus) के कारण मंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों का काफी नकारात्मक असर भारत के निर्यात क्षेत्र पर पड़ा। अब जब कोरोना का असर कम हुआ है, आर्थिक गतिविधियां पुनः पटरी पर आने लगी है। आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि निर्यात क्षेत्र भी तेजी से रिकवर कर रहा है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Union commerce ministry) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बीते साल के मुकाबले इस वर्ष निर्यात में उछाल आया है।
केंद्र के आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जनवरी 2022 में भारत का कुल निर्यात माल और सेवाओं का संयुक्त रूप से 61.41 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 36.76 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि और जनवरी 2020 की तुलना में 38.90 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है।
अप्रैल-जनवरी 2021-22 में कुल निर्यात 545.71 बिलियन डॉलर होने का अनुमान
अपने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में वाणिज्य मंत्रालय (Union commerce ministry) ने बताया कि अप्रैल-जनवरी 2021-22 में भारत का कुल निर्यात 545.71 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 37.68 प्रतिशत की वृद्धि और अप्रैल-जनवरी 2019-20 में 23.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इस बीच, जनवरी 2022 में कुल आयात 67.76 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 30.54 प्रतिशत की धीमी वृद्धि दर और जनवरी 2020 की तुलना में 30.19 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है।
अप्रैल-जनवरी 2021-22 में कुल आयात 616.91 बिलियन डॉलर होने का अनुमान
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Union commerce ministry) ने आगे बताया कि अप्रैल-जनवरी 2021-22 में कुल आयात 616.91 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 54.35 प्रतिशत की वृद्धि और अप्रैल-जनवरी 2019-20 में 20.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
बता दें कि 31 जनवरी को संसद में आर्थिक समीक्षा 2021-2022 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बताया था कि वैश्विक मांग में दोबारा वृद्धि के साथ-साथ घरेलू गतिविधि के पुनरुद्धार को देखते हुए भारत के आयात औऱ निर्यात में बंपर उछाल आया है। भारत सरकार (Indian Government) द्वारा उचित समय पर की गई पहल के कारण निर्यात के पुनरुद्धार में मदद मिली है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।