Coal Production: नवंबर महीने में 75.87 मिलियन टन हुआ कोयला उत्पादन, ताप बिजली प्रोडक्शन 16.28 फीसदी बढ़ा

Coal Production: कोयला उत्पादन के मद्देनजर सर्वोच्च 37 खानों में से करीब 24 खानों में 100 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन हुआ है।

Written By :  Viren Singh
Update:2022-12-06 17:33 IST

Coal Production (सोशल मीडिया) 

Coal Production: भारत में कोयला उत्पादन के मामले में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। बीते नवंबर माह में पिछले साल की सामान अवधिक में देश में कोयला उत्पादन में 11.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की दर्ज की है। इसके अलावा कोयला आधारिक बिजली (ताप) उत्पादन में भी नवंबर माह में इजाफा हुआ है। इसमें पिछले वर्ष की सामान अवधि की तुलना में 16.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी मंगलवार को कोयला मंत्रालय ने दी है।

जानिए नवंबर माह में कितना हुआ कोयला उत्पादन

कोयला मंत्रालय ने बताया कि देश में नवंबर माह में कुल कोयला उत्पादन बढ़कर 75.87 मिलियन टन पर जा पहुंचा है, जोकि पिछले साल की तुलना में 11.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की सामान अवधिक में यह 67.94 मिलियन टन था। मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के हिसाब से नवंबर 2022 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड ने 12.82 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जबकि सिंगारेनी कोलरीज़ कंपनी लिमिटेड और कंपनी के स्वामित्व वाली खानों-अन्य पंजीकृत खानों में कोयला उत्पादन में क्रमशः 7.8 प्रतिशत व 6.87 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

24 खानों से 100 फीसदी अधिक उत्पादन 

मंत्रालय ने बताया कि कोयला उत्पादन के मद्देनजर सर्वोच्च 37 खानों में से करीब 24 खानों में 100 प्रतिशत से अधिक का उत्पादन हुआ, जबकि शेष 5 खानों से कुल उत्पादन 80 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक रहा है। 

ताप बिजली उत्पादन भी बढ़ा

इसके अलावा देश में बीते नवंबर महीने में बिजली उपयोगिता में 62.34 मिलियन टन की वृद्धि देखी गई। इससे एक साल पहले यह सामान अवधिक में 60.20 मिलियन टन थी,जोकि इस साल 3.55 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कोयला आधारित बिजली उत्पादन में नवंबर 2021 की तुलना में नवंबर 2022 में 16.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई। नवंबर 2021 की तुलना में नवंबर 2022 में समग्र बिजली उत्पादन 14.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News