LPG Price Today: मोदी सरकार का देश को न्यू ईयर गिफ्ट, LPG सिलेंडर के दाम घटे, जानिए नए रेट
LPG Price Today: तेल कंपनियों द्वारा आज यानी एक जनवरी 2024 को जारी किए रेट के मुताबिक एक रूपये पचास पैसे की कटौती की गई। अब इस सिलेंडर के दाम दिल्ली में घट कर 1755 रुपये रह गई है।;
LPG Price Today: केंद्र सरकार ने लोगों गो नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। नए साल की शुरूआत एलपीजी सिलेंडर कें दामों में कटौती से हुई है। 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में एक महीने में दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है। वैसे दाम में मामूली गिरावट है। तेल कंपनियों द्वारा आज यानी एक जनवरी 2024 को जारी किए रेट के मुताबिक एक रूपये पचास पैसे की कटौती की गई। अब इस सिलेंडर के दाम दिल्ली में घट कर 1755 रुपये रह गई है। इससे पहले बीते 22 दिसंबर को भी इस सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये की कमी की गई थी। दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
जानें कहां कितने कम हुए रेट
ऑयल कंपनियों द्वारा जारी किए गए आंकडों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के रेट एक रुपए पचास पैसे कम होकर 1755.50 रुपए पर आ गए हैं, जबकि कोलकाता में गैस सिलेंडर के दामों में 50 पैसे की तेजी देखने को मिली है और कीमत 1869 रुपए हो गई है। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपया सस्ता हो गया है और दाम 1708.50 रुपए पर आ गए हैं। चेन्नई में सबसे ज्यादा 4.5 रुपए दाम कम हुए हैं और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपए हो गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
ऑयल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमतों में आखिरी बार बीते 30 अगस्त 2023 को बदलाव किया गया था। तब केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी। उसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं किया है। लोगों को उम्मीद थी कि नए साल पर मोदीर सरकार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।