LPG Cylinder Price Today: एलपीजी सिलेंडर आज 171.50 रुपये हुआ सस्ता, जानें दिल्ली से लेकर चेन्नई तक नए रेट

LPG Cylinder Price Today: केंद्र सरकार ने सोमवार 1 मई को लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है। सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की गई है।

Update: 2023-05-01 07:41 GMT
LPG Cylinder Price Today ( सोशल मीडिया)

LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने सोमवार 1 मई को लोगों को महंगाई से बड़ी राहत दी है। सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की गई है। आज यानी कि सोमवार से दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। नए रेट भी अपडेट कर दिए गए हैं।

जानें कहां कितने कम हुए रेट

आज यानी कि 1 मई से देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1808.50 रुपये, कोलकाता में ये कीमत 1960.50 रुपये और चेन्नई में ये कीमत 2021.50 रुपये हो चुका है। दूसरी ओर 14.2 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अप्रैल में भी कम हुए थे रेट

बता दें कि साल 2023 में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटते बढ़ते रहे हैं। अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी। 1 अप्रैल को इसके दाम 92 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि उससे पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इसी साल एक मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।

बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछली बार पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपये कम किए गए थे। 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले 6 जुलाई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

Tags:    

Similar News