CPI Inflation India: आर्थिक मोर्चे पर झटका, जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी के पार
CPI Inflation India: जनवरी 2023 में ग्रामीण खुदरा मुद्रास्फीति 6.65 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, शहरी मुद्रास्फीति 4.79 प्रतिशत दर्ज हुई है।
CPI Inflation India: भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर झटका मिला है। नए साल पर देश की खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी हुई है, जो कि लोगों के लिए चिंता का विषय बना गया है। जनवरी महीने की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति 6.52 फीसदी पर दर्ज किया गया है, जोकि तीन महीने के उच्च स्तर पर है। इससे पहले दिसंबर महीने में देश की सीपीआई घटकर 5.72 फीसदी पर आ गई थी।
पिछले दो महीनों से मिली थी राहत
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को खुदरा महंगाई दर के आंकड़ें जारी किये हैं। पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीनें खुदरा महंगाई दर से राहत मिलने के बाद साल 2023 के जनवरी माह में एक बार फिर खुदरा महंगाई दर बढ़ गई है और यह 6.52 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले साल नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.88 फीसदी और अक्टूबर में 6.77 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी।
इस वजह से बढ़ी खुदरा महंगाई दर
मंत्रालय के मुताबिक, फूड बास्केट की महंगाई दर जनवरी में 5.94 फीसदी थी, जो दिसंबर में 4.19 फीसदी थी। संयुक्त आधार पर अनाज और उत्पादों की महंगाई दर इस महीने 16.12 फीसदी बढ़ी, जबकि अंडे, दूध, मांस और मछली में यह 6-9 फीसदी के बीच रही। हालाँकि, सब्जियों के लिए मुद्रास्फीति में 11.7 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन मसालों में 21.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ईंधन व प्रकाश में महंगाई बढ़ी 10 फीसदी
इसके अलावा जनवरी महीने में खाद्य और पेय पदार्थों पर खुदरा महंगाई दर 6.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कपड़ों और जूतों पर 9.08 प्रतिशत, आवास पर 4.62 प्रतिशत, ईंधन और प्रकाश, मुद्रास्फीति पर 10.84 प्रतिशत और विविध पर 6.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
गांव में बढ़ी महंगाई
MoSPI के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किए गए डेटा से पता चलता है कि जनवरी 2023 में ग्रामीण खुदरा मुद्रास्फीति 6.65 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, शहरी मुद्रास्फीति 4.79 प्रतिशत दर्ज हुई है।
हाल ही में रेपो रेट में हुई थी वृद्धि
बीते दिनों देश में महंगाई को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में फिर बढ़ोतरी की थी। आरबीआई ने 25 आधार अंक रेपो रेट में वृद्धि कर दी है। इसके बाद यह 6.5 प्रतिशत पहुंच गया है। इस बढ़ोतरी के बाद से देश में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर से 6 फीसदी के स्तर पर लौट आई है।