Diwali Big Sale 2021: आज रात 12 बजे से सस्ते मिलेंगे यह स्मार्टफोन, जल्दी करें

अगर आप SBI कार्ड से फोन खरीदते हैं, तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-29 16:50 IST

Diwali Big Sale 2021: आज रात 12 बजे से सस्ते मिलेंगे यह स्मार्टफोन, जल्दी करें (social media)

Flipkart Big Diwali Sale: दीवाली को नजदीक आता देख आज रात 12 बजे से दीवाली सेल (Diwali Sale) शुरू हो रहा है। बता दें की यह सेल 3 अक्टूबर तक चलेगी। अगर आप इस दीवाली स्मार्टफोन (Diwali Smartphone) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो flipkart आपके लिए लेकर आया है महंगे फोन सस्ते दाम में

यहां जानें डिटेल्स

  • अगर आप SBI कार्ड से फोन खरीदते हैं, तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही आप फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
  • Flipkart Smart Upgrade प्रोग्राम के तहत फोन को लगभग आधे दाम में खरीदा जा सकेगा।
  • Realme C11 2021 की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन इसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने अभी तक यह तो नहीं बताया है आप इस फोन को कितने दाम में खरीद सकते हैं, लेकिन या जरूर बताया है की इसे _, _99 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • अगर हम Realme C21 Y की बात करें, तो इसे 10,999 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए इसे भी आप _, _99 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • Samsung F12 की बात करें, तो इसे 12,999 रुपये की बजाय कुछ कम में उपलब्ध कराया जाएगा। सेल पेज के अनुसार, इसे _, _99 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 
  •  Poco F3 GT की बात करें तो फोन 30,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा कीमत में खरीदने का मौका होगा।
  •  इसके अलावा Realme Narzo 50A की बात करें, तो इस फोन को 12,999 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इसे _, _99 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

 बता दें कि इन फोन्स की कीमत रात 12 बजे लाइव कर दी जाएगी। वहीं, टीवी और अप्लायंसेज पर 75 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।

यहां जानें फोन के बारे में

  • Realme GT Neo 2 Review: प्रो लेवल की फोटोग्राफी और दमदार बैटरी ऑफर करेगा Realme का यह धांसू स्मार्टफोन
  • Realme Narzo 50A Review: 50MP कैमरा और 6000mAh की तगड़ी बैटरी, क्या वाकई ये फोन है शानदार?
  • Samsung Galaxy M52 5G Review: इस फोन के टॉप 3 फीचर्स आपको आएंगे बेहद पसंद, फटाफट जानें
Tags:    

Similar News