PNB Bank: दिवाली पर पीएनबी ने दिया ग्राहकों को तोहफा, बढ़ा दीं इस स्कीम की ब्याज दरें, फटाफट करें निवेश

PNB Bank: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसकी बढ़ी हुई नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं।

Report :  Viren Singh
Update:2023-11-06 08:30 IST

PNB Bank (सोशल मीडिया) 

PNB FD Interest Rates: दिवाली त्योहार को देखते हुए अगर आप किसी सेफ स्कीम्स में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इस वक्त सावधि जमा (FD) में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। देश के कई बैंक एफडी पर वर्तमान समय में आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी कुछ एफडी (Fixed Deposit - FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफ ब्याज दरों में वृद्धि की है।

सबसे अधिक है 7.25 फीसदी ब्याज दर

पीएनबी के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसकी बढ़ी हुई नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। बैंक अब आम नागरिकों 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी पर 3.05% से 7.25% के बीच ऑफर कर रहा है। वहीं, 444 दिनों की सावधि जमा पर बैंक सबसे अधिक ब्याज ऑफर रहा है। इस अवधि पर बैंक 7.25 फीसदी का सालाना ब्याज प्रदान कर रहा है।

180 दिन से 270 दिन की एफडी पर इतना ब्याज दर

बैंक ने 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया है। इससे पहले इस अवधि पर बैंक 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा था। वहीं, 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

बैंक की नई FD ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन पर साधारण लोगों को 3.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

15 दिन से 29 दिन पर आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत का ब्याज। वहीं, 30 दिन से 45 दिन पर भी यही ब्याज मिल रहा है।

46 दिन से 90 दिन पर आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.00 प्रतिशत और 91 दिन से 179 दिन पर भी यही ब्याज दर मिल रहा है।

180 दिन से 270 दिन पर आम जनता के लिए 6 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.50 प्रतिशत का ब्याज

271 दिन से 1 साल से कम पर आम लोगों के लिए 6.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 प्रतिशत का ब्याज

1 साल पर आम जनता के लिए 6.75 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 प्रतिशत का ब्याज

1 साल से अधिक से 443 दिन पर आम जनता के लिए 6.80 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत का ब्याज

444 दिन पर आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत का ब्याज

2 साल से अधिक 3 साल तक वाली एफडी पर आम जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

3 साल से अधिक 5 साल तक पर आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00 प्रतिशत का ब्याज

5 साल से 10 साल तक वाली एफडी पर आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत का ब्याज

Tags:    

Similar News