Share Market: मुहूर्त ट्रेडिंग आज, जानिए किस समय होगा कारोबार
Share Market: स्टॉक एक्सचेंज बीएससी और एनसीसी पर 1 नवंबर 2024 यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।;
Share Market: दीवाली के मौके पर आज यानी एक नवंबर को शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। वैसे तो शेयर बाजार में एक नवंबर को दिपावली की छुट्टी है, लेकिन दीवाली पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। इसी के चलते आज बाजार शाम को एक घंटे के लिए शेयर बाजार खोला जाता है और इसी को मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। स्टॉक एक्सचेंज बीएससी और एनसीसी पर 1 नवंबर 2024 यानी शुक्रवार को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर बीएसई-एनएसई ने 20 अक्टूबर को अलग-अलग सर्कुलर जारी किया था जिसमें यह घोषणा की गई थी।
मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (एसएलबी) जैसे कई सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी।
68 साल पुरानी है यह परंपरा
दीवाली पर आज शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है। मुहूर्त ट्रेडिंग की यह परंपरा काफी पुरानी है। यह करीब 68 साल पुरानी परंपरा है। हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, 2024 में दिपावली के दिन से हिंदू विक्रम संवत वर्ष 2081 की शुरुआत हो रही है। हमारे देश में दीवाली को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। ठीक इसी तरह शेयर बाजार में भी इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है। शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स इस दिन को निवेश की शुरुआत के लिए बेहद खास मानते हैं। हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है।
शुभ माना जाता है
हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त का काफी महत्व होता है। इसे एक ऐसा समय माना जाता है। जिसमें कोई कार्य शुरू करने पर उसका रिजल्ट अच्छा आता है। इस समय ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। इसीलिए दीवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान अधिकतर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं।
पिछले साल 354 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजार
2023 में दीवाली पर हुई मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंकों का उछाल आया था और 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी में भी 100.20 अंकों की बढ़त हुई थी जिसके बाद ये 19,525.55 के स्तर पर बंद हुआ था। अगर वहीं बीते 5 सालों 2019 से 2023 की बात करें तो मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार हर बार बढ़कर बंद हुआ है। 2022 में सेंसेक्स 525 अंक, 2021 में 295, 2020 में 195 और 2019 में 192 अंक बढ़कर बंद हुआ था।
आम दिनों में बाजार सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 9ः00 बजे से दोपहर के 3ः30 तक खुलता है। 9ः00 बजे से लेकर 9ः15 तक प्री मार्केट सेशन होता है। फिर दोपहर 3ः30 तक नॉर्मल सेशन।