Gas Cylinder Ka Rate: आज क्या है गैस सिलेंडर का रेट, कितना बढ़ा दाम, ग्राहक जान लें LPG Gas Price
Gas Cylinder Ka Rate : पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 859.50 रुपये हुई
Gas Cylinder Ka Rate : ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। त्योहार के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये बढ़ा दिया है। ऐसे में अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है।
कितना बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम पर ब्रेक लगा हुआ है तो घरेलू गैस सिलेंडर ने आम जनता की जेब का बोझ बढ़ा दिया। सरकारी तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर का नया रेट जारी किया है। आज से यानि 18 अगस्त से घरेलू गैस 25 रुपये महंगी हो गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किग्रा वजन वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये बढ़ी दी तो वहीं 5 KG के गैस सिलेंडर की कीमत में नौ रुपये का इजाफा किया। राहत की बात ये है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 4.50 रुपये की गिरावट आई है।
गैस सिलेंडर का दाम क्या है आज
गैस के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में 14.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत बिना सब्सिडी 859.50 रुपए हो गई है। इसके पहले घरेलू गैस की कीमत 872.50 रुपये थी। वहीं पांच किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी 321 रुपये बढ़कर 330 रुपये हो गई है। बता दें कि गैस के दाम महीने की पहली तारीख को बदलते हैं, पिछले महीने भी एक जुलाई को दाम बढ़े थें लेकिन इस बार जब अगस्त की शुरुआत में दाम नहीं बढ़ें तो लोगों को राहत मिली, हालांकि बाद में महीने के बीच में गैस रेट में बढ़ोतरी कर दी गई।
सिलेंडर का रेट
घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) - 897.50 रुपये
कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) - 1718 रुपये
छोटा सिलेंडर (5 किलो) - 330 रुपये
कैसे चेक करें LPG Gas Ka Rate
ग्राहक घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर का रेट आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आपके शहर में गैस सिलेंडर की कीमत पता कर सकते हैँं। तेल कंपनियां हर महीने नए रेट जारी करती हैं।