Gold-Silver Price: बढ़ने लगे सोने के भाव, निवेशकों की होगी चांदी, जानिए नया रेट

गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल सोना का भाव 249 रुपए टूटकर 47,764 प्रति ग्राम हो गया। इसके साथ ही चांदी में गिरावट आई। मार्च चांदी  की कीमत 1.02 फीसदी गिरकर 68,224 प्रति किलोग्राम हो गई।

Update:2021-02-11 19:47 IST
Gold-Silver Price: फिर बढ़ा सोने-चांदी का दाम, जानें क्या है नया भाव

नई दिल्ली: विश्व बाजारों में सकारात्मक रुख को देखते हुए आज घरेलू बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.2 फीसदी बढ़कर 48,046 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने में बढ़त का यह चौथा दिन है। वचांदी का भाव 0.25 फीसदी बढ़कर 69,860 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

सोने की कीमत बढ़ी

कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीदों से सोने की कीमत बढ़ी। सोने और चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार यानी 11 फरवरी 2021 को सोना का भाव 48,000 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है। वहीं मार्च चांदी की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। एमसीएक्स पर अप्रैल सोना की कीमत 0.52 फीसदी टूटी है।गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना का भाव 249 रुपए टूटकर 47,764 प्रति ग्राम हो गया। इसके साथ ही चांदी में गिरावट आई। चांदी की कीमत 1.02 फीसदी गिरकर 68,224 प्रति किलोग्राम हो गई।

 

यह पढ़ें....आतंकियों पर एयर स्ट्राईक: सेना ने मार गिराए 18 आतंकवादी, मिली सबसे बड़ी जीत

 

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने

बता दें कि 10 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने और चांदी के दाम में मिले-जुले ट्रेंड दिखे थे। अप्रैल सोना हल्के पॉजिटिव नोट के साथ 1,842.70 डॉलर प्रति औंस जबकि मार्च चांदी 27.08 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 38 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 47,576 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 783 रुपये टूटकर 68,884 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 69,667 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी।

 

सोने में कमजोर निवेशक

बता दें सोमवार के 1,152.43 टन के मुकाबले मंगलवार को 0.4 फीसदी गिरकर 1,148.34 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

यह पढ़ें....117 साल की बूढ़ी महिला: पूरी दुनिया को चौंका दिया, मना रही आज अपना जन्मदिन

इस साल इसकी कीमत पर दिखा दबाव

साल 2020 में सोना ने 30 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। इस साल इसकी कीमत पर दबाव दिख रहा है और पिछले कुछ महीनों में इसकी कीमत में 10 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक सुधार आया है। बता दें कि कोरोना काल में दुनिया भर के निवेशकों ने सोना और चांदी में निवेश किया। इसके कारण इसके दाम बढ़ने लगे और अगस्त 2020 में सोना 56191 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गया था। इसी तरह चांदी भी 78000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।

Tags:    

Similar News