Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी की कीमत में फिर एक बार बढ़ोतरी, जानें अपने शहर में कीमत
Gold Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आज एक बार फिर से तेज़ी आई है, जहा सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम में 150 रूपये और चांदी के भाव में प्रति 1 किग्रा पर 800 रूपये बढ़ोतरी हुई है।
Gold and Silver Rate 03 June 2022: आज देश के सर्राफा में सोना व चांदी (Gold and Silver) की कीमत में दो दिन की गिरावट के बाद बढ़ोतरी हुई है। हमारे देश में शादियों का सीजन चल रहा है, इन शादियों में लड़का और लड़की को सोने व चांदी के खूब उपहार दिए जाते है, जिस के चलते सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की मांग भी बढ़ ही जाती है। ऐसे में आज सर्राफा बाजार में हुई बढ़ोतरी आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ाएगी। आज देश के प्रमुख शहरों और लखनऊ में सोना और चांदी की कीमत कुछ इस प्रकार रही है।
लखनऊ में आज सोने व चांदी का भाव (Gold and Silver price in Lucknow)
आज मंगलवार को 03 जून 2022 को सोने व चांदी (Gold and Silver) की कीमत को दर्शाने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न्स के अनुसार लखनऊ में जहा 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 130 रूपये की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 51,970 रूपये से बढ़कर के 52,100 रूपये पहुंच गई हैं। तो वही 22 कैरेट सोने की कीमत में भी प्रति 10 ग्राम 150 रूपए की बढ़ोतरी दर्ज़ हुई है, जिस के बाद कीमत 47,650 से बढ़कर के 47,800 रूपये पहुंच गई है। तो वहीं चांदी की कीमत में प्रति 1 किग्रा में 800 रूपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कीमत 60,600 रूपये से बढ़कर के सीधे 61,400 रूपये जा पहुंची है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी का भाव (Gold and Silver price today in India)
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold and Silver) सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश के प्रमुख शहरों में सोने व चांदी की कीमत गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार कुछ इस प्रकार है। आज चेन्नई में चांदी की कीमत 67,000 रूपये है, तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 52,100 रूपये में है, और 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 47,750 रूपये है। जब कि कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 51,930 रूपये है, तो 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,600 रूपये है, जबकि चांदी की कीमत 61,400 रूपये रही है। बड़ोदरा में चांदी का भाव 61,400 रूपये है, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 52,030 रूपये है, व 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,700 रूपये है।
सोना 22 कैरेट और सोना 24 कैरेट में अंतर
सोना 24 कैरेट 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है, और 22 कैरेट 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं तैयार किए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना ही बेचते हैं।
सोना खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें
भारत में कहीं भी सोने से बने आभूषण, गहनें आदि खरीदते समय उस पर हॉलमार्क देखकर ही खरीदे। हॉलमार्क लगे आभूषण पर भारत सरकार की गारंटी होती है, जिसका इसका निर्धारण भारत की 'एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS)' करती है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट का होता है, वहीं कुछ जगह 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। सोना 24 कैरेट से सबसे शुद्ध होता है।