GOLD में ताबड़तोड़ गिरावट: बहुत सस्ता हो गया सोना, 5521 रुपये घटी कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ। जबकि चांदी की कीमतों में तेजी आई। शुक्रवार को सोने के दाम 75 रुपये गिरकर 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर आ गए। वहीं, चांदी की कीमत 121 रुपये की तेजी के साथ 62,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच घई।;

Update:2020-10-26 14:15 IST
GOLD में ताबड़तोड़ गिरावट: बहुत सस्ता हो गया सोना, 5521 रुपये घटी कीमत

नई दिल्ली: आज शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर, दिसंबर डिलीवरी वाला सोने का भाव 0.3% गिरकर 50679 प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी वायदा 1.12% लुढ़ककर 61,749 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। बता दें कि अगस्त में सोना 56,200 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। अब तक घरेलू बाजार में 5521 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। पिछले सत्र में सोने में 0.2% की तेजी आई थी जबकि चांदी में 0.3% की गिरावट आई थी।

सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना सस्ता हुआ। जबकि चांदी की कीमतों में तेजी आई। शुक्रवार को सोने के दाम 75 रुपये गिरकर 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर आ गए। वहीं, चांदी की कीमत 121 रुपये की तेजी के साथ 62,933 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच घई। इससे पहले गुरुवार को सोना 51,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी का भाव 62,812 रुपये प्रति किलो था।

डॉलर मजबूत हुआ, सोना की गिरी कीमत

विदेशी बाजारों में, सोने की दरें आज एक सप्ताह के निचले स्तर तक लढ़क गईं। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर घोषणा होने के आसार से डॉलर मजबूत हुआ। हालांकि, सोने में बड़ी गिरावट नहीं आई क्योंकि अमेरिका में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं। आज विदेशी बाजार में हाजिर सोना 0.1% गिरकर 1,899.41 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

ये भी देखें: आलू ने मचाया हाहाकार: प्याज के बाद अब इसने रुलाया, चल रहा ये खतरनाक खेल

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5% गिरकर 24.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम 0.7% गिरकर 895 डॉलर हो गया। कारोबारियों को उम्मीद है कि अमेरिका में जल्द कोरोना वायरस राहत पैकेज पर बात बनती नजर नहीं आ रही है।

अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अनिश्चतता

यूएस हाउस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि वह 3 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले एक और कोरोना वायरस आर्थिक पैकेज देने जा रही हैं। उधर, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-एक्सचेंज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ में एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.14% गिरकर 1,263.80 टन रही।

ये भी देखें: ट्रंप को आया गुस्सा: बीच में इंटरव्यू छोड़ भागे, पत्रकार ने पूछा था ऐसा सवाल…

अमेरिका में राहत पैकेज को लेकर अनिश्चतता , डॉलर में तेजी और त्योहारी सीजन में भी ज्वेलरी की मांग बढ़ने की उम्मीद नहीं है। आपको बता दें कि चीन के बाद भारत में सोने की खपत सबसे ज्यादा होती है।

Tags:    

Similar News