बजट का प्रभाव: UP में सोना फिर 1 हजार रुपये टूटा, चांदी इतनी हुई सस्ती, जानें नए भाव

Gold Silver Price: Budget 2024 से पहले सोने और चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही थी। 23 जुलाई के बाद से सोना चांदी दिन पर दिन सस्ता हो रहा है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-07-27 07:05 IST

Gold Silver Price (सोशल मीडिया) 

Gold Silver Price: इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती के बाद से सोना और चांदी में जोरदार गिरावट का दौर जारी है। यूपी में 27 जुलाई को सोना-चांदी के नए भाव जारी हो गये हैं। सूबे में शनिवार को सोना-चांदी के भाव में तगड़ी गिरावट आई है। राज्य में सोना 1000 रुपये से अधिक टूटा है, जबकि चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुक्रवार को 3000 रुपये की गिरावट के बाद से चांदी स्थिर है और 84 हजारी पर कारोबार कर रही है। बता दें कि 23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद से बुलियन मार्केट में कीमती आभूषण जोरदार टूटा है। ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फटाफट पूरा कर लीजिए।

लखनऊ में सोना फिर टूटा (Sona ka Bhava)

लखनऊ सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। 24 कैरेट सोना 1070 रुपए सस्ता हुआ है और यह 68,880 रुपए 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसी तरह, 22 कैरेट सोना 1 हजार रुपये कम हुआ है और यह 63,150 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को 24 कैरेट सोन 1060 रुपए टूटा था। इसके बाद यह 69,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। 22 कैरेट सोना 950 रुपये सस्ता हुआ था और यह 64,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था

चांदी स्थिर (Chandi ka Bhava)

लखनऊ बुलियन मार्केट में शनिवार को चांदी के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। आज चांदी 84,500 रुपये पर स्थिर है। इससे पहले शुक्रवार को इममें 3 हजार रुपये किलो सस्ती हुई थी और यह 84,500 रुपये किलो पर पहुंच गई है, जो कुछ दिन पहले तक 96 हजार रुपये पर

जानिए शहरवार सोने के भाव

कानपुर

63,150 (22 कैरट)

68,880 (24 कैरट)

आगरा

63,150 (22 कैरट)

68,880 (24 कैरट)

नोएडा

63,150 (22 कैरट)

68,880 (24 कैरट)

गाजियाबाद

63,150 (22 कैरट)

68,880 (24 कैरट)

वाराणसी

63,150 (22 कैरट)

68,880 (24 कैरट)

मथुरा

63,150 (22 कैरट)

68,880 (24 कैरट)

मिस्ड कॉल से पता जानें अपने शहर के भाव

इंडियन बुलियन मार्केट में सोना-चांदी के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते इसके भाव जारी नहीं किए जाते हैं। जारी हुए भाव में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स नहीं जोड़ होता है। लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं। इसके अलावा लोग www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके भी रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अचानक गिरने लगे सोने के भाव?

Budget 2024 से पहले सोने और चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही थी। 23 जुलाई के बाद से सोना चांदी दिन पर दिन सस्ता हो रहा है। बजट के दौरान केंद्र सरकार ने सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटू घटाने का ऐलान किया था। सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी कर दिया है, जोकि पहले 15 फीसदी थी। इस फैसले के बाद सोना एमसीएक्‍स पर तेजी से गिरा है।

Tags:    

Similar News