Gold Silver Price Today: आखिरी कारोबारी दिन सोना चांदी हुए महंगे, जानिए अपने शहरों के कीमती आभूषणों के भाव

Gold Silver Price Today: जानिए देश के प्रमुख शहरों के सोना और चांदी के लेटेस्ट भाव।;

Written By :  Viren Singh
Update:2022-10-28 12:22 IST

Gold Silver Price Today(सोश मीडिया)  

Gold Silver Price Today:  भारतीय सर्राफा बाजार के 28 अक्टूबर, 2022 को कीमती आभूणष सोना और चांदी के लेटेस्ट भाव जारी कर दिये गये हैं। कारोबारी सप्ताह के अखिरी दिन शुक्रवार को सर्राफा बाजार में दोनों कीमती आभूषण के भाव में उछाल आया है। ओपनिंग सेशन में 24 कैरेट सोने के भाव में 0.08 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी में 0.28 फीसदी के उछाल देखने को मिला है। दाम में बढ़ोतरी होने के बाद बाजार में सोना 50 हजार के पार करोबार कर रहा है तो वहीं, चांदी 58 के पार चली रही है। ऐसे में अगर आप कीमती आभूषण को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज आपको रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

न्यूजट्रैक टीम हर दिन देती है कीमती आभूषण के भाव की जानकारी

वहीं, इन कीमती आभूषणों की खरीदारी करने से पहले इसके सही दाम की जानकारी होना बहुत जरूरी है। न्यूजट्रैक की टीम आपको विशेष ध्यान रखती है। इसलिए हर दिन सर्राफा बाजार में जारी होने वाले सोना चांदी के भाव बेवसाइट में अपटेड करती रहती है,ताकि आपको कोई समस्या ना हो और एक जगह इसके भाव की जानकारी प्राप्त हो जाए। न्यूजट्रैक पर शुक्रवार के सर्राफा बाजार में सोना चांदी की ताजा भाव डाल दिए गए हैं। आपको चेक कर सकते हैं।

एमसीएक्स पर सोना चांदी का भाव 

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) के अनुसार, शुक्रवार को सुबह भारतीय वायदा मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 41 रुपये महंगा होकर 50,778 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, भारतीय वायदा मार्केट में चांदी 165 रुपये महंगी होकर गई है,जिसके बाद यह 58,443 रुपये प्रति किलो पर आ गयी है। भाव जारी होती है अन्य शहरों के भी सोना चांदी के भाव जारी कर दिये गये हैं।

अन्य शहरों के सोना चांदी के रेट 

शहर>>22 कैरेट सोने का भाव >> 24 कैरेट सोने का भाव>> चांदी का भाव

  • चेन्नई >>47,350>>51,760>>63,700
  • नई दिल्ली>>47,250>>51,530>>58,300
  • कोलकाता>>47,100>>51,530>>63,700
  • मुंबई>>47,100>>51,380>>58,300
  • बैंगलोर>>47,150>>51,430>>58,300
  • केरल>>47,100>>51,280>>63,700
  • लखनऊ>>47,250>>51,530>>58,300
  • पुणे>>47,130>>51,310>>5,8,300
  • पटना>>47,130>>51,130>>58,300

वैश्विक बाजार में सोना चांदी का हाल

आज वैश्विक बाजार में सोना-चांदी के भाव कम हुए हैं। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.20 फीसदी गिरकर 1,663.86 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंचा है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.14 फीसदी लुढ़कर 19.58 डॉलर प्रति औंस हो गई है।

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह हॉलमार्क का निशान है। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी में 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता कर सकते हैं भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भी भाव जारी नहीं किए जाते हैं। अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानना है तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए लेटेस्ट सोना और चांदी के भाव की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Tags:    

Similar News