GST Collection: जुलाई में भी हुआ रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, लगातार 5वीं बार 1.60 लाख Cr. रुपए से अधिक संग्रह
GST Collection: लगातार पांचवीं बार रेवेन्यू कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए के पार गया। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन जुलाई माह में सालाना आधार पर 11 फीसद बढ़कर 1,65,105 करोड़ रुपए रहा। ;
GST Collection: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से सरकार का रेवेन्यू कलेक्शन (Revenue Collection) लगातार बेहतर नजर आ रहा है। लगातार 5वीं बार ऐसा रहा है कि राजस्व संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपए से ऊपर गया है।जुलाई माह में GST Collection सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1,65,105 करोड़ रुपए रहा। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार (01 अगस्त) को ये जानकारी दी। अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) व्यवस्था लागू होने के बाद से पांचवीं बार जीएसटी संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने आज एक बयान जारी कर कहा कि जुलाई, 2023 में सकल माल एवं सेवा कर संग्रह (GST Collection) संग्रह 1,65,105 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (Central GST) 29,773 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी (State GST) 37,623 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (Integrated GST) 85,930 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपए सहित) है। इसके अलावा, उपकर 11,779 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रुपए सहित) रहा।
₹1,65,105 crore gross #GST revenue collected for July 2023; records 11% Year-on-Year growth
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 1, 2023
Gross #GST collection crosses ₹1.6 lakh crore mark for 5th time since inception of #GST
Revenues from domestic transactions (including import of services) are 15% higher Year-on-Year… pic.twitter.com/T7rxc15JPC