GST Council Meeting: GST में बदलाव के बाद आपके इस्तेमाल की ये सारी चीजें हुईं सस्ती, महंगाई की भी देखें लिस्ट
GST Council Meeting: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ जीएसटी कर दरों में बदलाव की सिफारिशें की गईं हैं। इनके परिणामस्वरूप कई चीजें और सेवाओं की दरों पर असर पड़ेगा और कई चीजें महँगी हो जायेंगी। जानते हैं कि ड्रोन में क्या क्या बदलाव होने हैं :;
GST Council Meeting: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ जीएसटी कर दरों में बदलाव की सिफारिशें की गईं हैं। इनके परिणामस्वरूप कई चीजें और सेवाओं की दरों पर असर पड़ेगा और कई चीजें महँगी हो जायेंगी। जानते हैं कि ड्रोन में क्या क्या बदलाव होने हैं :
क्या सस्ता होगा
- बिना पके/बिना तले हुए स्नैक पेलेट्स पर दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। स्नैक पेलेट्स का एक उदहारण आलू चिप्स है।
- दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2021 के तहत सूचीबद्ध दुर्लभ बीमारियों के इलाज में उपयोग की जाने वाली दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों (एफएसएमपी) के लिए खाद्य पदार्थों पर जीएसटी से छूट मिलेगी। इन दवाओं में कैंसर की दवा ‘डिनुटुक्सिमैब’ भी शामिल है। 63 लाख रुपये की एक डोज़ वाली इस दवा पर अभी 12 फीसदी जीएसटी लगता है।
- नकली ज़री धागे पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है।
- पहले सिनेमा हॉल में मिलने वाले खाने पीने की चीजों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता था, जिसे कम करके 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है।
- पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एलडी स्लैग पर जीएसटी दर को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। एलडी स्लैग, स्टील निर्माण का एक बाईप्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण के लिए किया जाता है।
- मछली घुलनशील पेस्ट पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। यह पेस्ट मछली पालन में चारे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
- स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा दी जाने वाली सैटेलाईट प्रक्षेपण सेवाओं पर जीएसटी छूट दी जायेगी।
महँगा
- मल्टी पर्पस कारों (एमयूवी) के दाम बढ़ जायेंगे क्योंकि ऐसे वाहनों पर अब 22 फीसदी कंपनसेशन सेस लगाया जाएगा। कंपनसेशन सेस 28 फीसदी जीएसटी के अतिरिक्त होगा। लेकिन सेडान कार पर 22 फीसदी कंपनसेशन सेस लागू नहीं होगा। एमयूवी में 4000 मिमी से अधिक लंबाई, 1500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता और 170 मिमी और उससे अधिक की ग्राउंड क्लीयरेंस वाले सभी वहां आएंगे। मिसाल के तौर पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाईक्रॉस, साथ ही मारुति सुजुकी इनविक्टो, महिंद्रा एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन जैसे बड़े वाहनों पर अलग से 22 फीसदी कंपनसेशन टैक्स लगेगा। चूँकि मारुति सुजुकी अर्टिगा, एक्सएल6 और किआ कैरेंस जैसी एमयूवी की इंजन क्षमता 1500 सीसी से कम है, और इसलिए उन पर 20 फीसदी सेस लगता रहेगा।
- ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर अब 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। यानी ये सब काफी महंगे हो जायेंगे। टैक्स पूरी कीमत पर लगाया जाएगा। गेम के लिए स्किल की जरूरत हो या न हो, भले ही वे गेम संयोग या किस्मत पर आधारित हों लेकिन ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर टैक्स समान आधार पर लगाया जाएगा।