बैंक ग्राहकों को झटका: इस बैंक ने फिर घटाया FD पर ब्याज, ये होंगे नए इंटरेस्ट रेट

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बदली गई ये नई ब्याज दरें 7 सितंबर से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही बैंक अब भी FD पर अधिकतम 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक ने 10 अगस्त को भी FD की ब्याज दरों में कटौती की थी।;

Update:2020-09-09 14:43 IST
बैंक ग्राहकों को झटका: इस बैंक ने फिर घटाया FD पर ब्याज, ये होंगे नए इंटरेस्ट रेट

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) ने जमा राशी की सभी योजनाओं पर ब्याजदर में कटौती की है। बता दें कि बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने वालों को अब कम ब्याज मिलेगा बैंक ने इसमें अब कटौती है। अब आईसीआईसीआई बैंक से 91 दिन से 184 दिन की FD पर आपको 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

पहले भी ब्याज दरों में बैंक कर चुका है कटौती

बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बदली गई ये नई ब्याज दरें 7 सितंबर से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही बैंक अब भी FD पर अधिकतम 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक ने 10 अगस्त को भी FD की ब्याज दरों में कटौती की थी।

बैंक ग्राहकों को झटका: इस बैंक ने फिर घटाया FD पर ब्याज, ये होंगे नए इंटरेस्ट रेट-(courtesy-social media)

यहां जानें आईसीआईसीआई बैंक FD की नई ब्याज दरें

- 7 से 29 दिनों की FD पर ब्याज दर 2.5% कर दी है।

- 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर को 3% कर दिया है।

-91 से 185 दिनों की FD पर की है, अब इस पर 4 परसेंट की बजाय 3.50% ब्याज मिलेगा।

-185 से 289 दिनों की अवधि पर 4.40% का ब्याज मिलेगा।

ये भी देखें: IRCTC में बिकेगी हिस्सेदारी: मोदी सरकार जल्द करेगी ऐलान, कल लगेंगी बोलियां

आईसीआईसीआई बैंक ने 290 दिनों से 1 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दरें 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 4.40% कर दी हैं।

- 1 साल से 18 महीने से कम की अवधि पर अब ICICI बैंक के ग्राहकों को FD पर 5% ही ब्याज मिलेगा।

- इसके ऊपर 18 महीने से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 5.10% इंटरेस्ट दिया जाएगा।

- 2 साल से लेकर 3 साल की FD पर ब्याज दरें 5.15 परसेंट हैं, 5 से 10 साल की FD पर 5.50 परसेंट ब्याज मिलेगा।

बैंक ग्राहकों को झटका: इस बैंक ने फिर घटाया FD पर ब्याज, ये होंगे नए इंटरेस्ट रेट-(courtesy-social media)

ये भी देखें: कंगना की बड़ी जीत: हार मान गई उद्धव सरकार, आ गया बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष FD योजना

बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक की विशेष FD योजना को 'ICICI Bank Golden Years' नाम दिया गया है। 'ICICI Bank Golden Years' के तहत साधारण एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है, इसके तहत 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 करोड़ रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News