Sona-Chandi Ka Bhav : सोने की मांग बढ़कर 10 साल के शीर्ष पर पहुंची, जानें आपके शहर में आज क्या है भाव

देश में शादी-विवाह का सीजन रफ्तार में है। इसी के मद्देनजर देश में सोने की मांग इस साल दिसंबर तिमाही में 10 साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2021-12-10 08:44 IST

Gold-Silver Price 10 December 2021: देश में शादी-विवाह का सीजन रफ्तार में है। इसी के मद्देनजर देश में सोने की मांग इस साल दिसंबर तिमाही में 10 साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस संबंध में विश्व स्वर्ण परिषद यानी World Gold Council  (WGC) के क्षेत्रीय सीईओ (Regiona CEO,India) सोमसुंदरम पीआर ने बताया कि शादी-विवाह के इस सीजन में जेवर-गहनों की मांग पूरी करने के लिए ज्वेलर्स ने सोने का ज्यादा आयात किया है।

उन्होंने बताया, विदेश में भी सोना खरीद की संभावनाएं काफी पॉजिटिव हैं। ऐसी स्थिति में मांग के लिहाज से वर्तमान तिमाही के 10 साल में सबसे बेहतर रहने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, विश्व स्वर्ण परिषद ने जारी एक रिपोर्ट में कहा है, कि उच्च आयात शुल्क के बावजूद भारत ने 2016 से 2020 के बीच कुल मांग का 86 प्रतिशत सोना आयात किया है। बता दें, कि साल 2012 में पहली बार आयात शुल्क (Import duty) बढ़ाया गया था। इसके बाद कुल 6,581 टन सोने का आयात किया गया है, जो हर साल औसतन 730 टन के करीब है।

अशुद्ध सोने की बढ़ी हिस्सेदारी 

इस ताजा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, कि कम शुल्क की वजह से सोना आयात में अशुद्ध सोने की हिस्सेदारी करीब 18 फीसदी बढ़ी है। साल 2014 में कुल आयात में अशुद्ध सोने की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत थी। तो, साल 2020 में 29 प्रतिशत तक पहुंच गई।

अगले साल आयात और बढ़ने की उम्मीद

इस संबंध में सोमसुंदरम का कहना है, कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। भारत में सोना की मांग प्रमुख रूप से सराफा और अशुद्ध सोने के आयात पर ही निर्भर है। इस वक्त बाजार के संकेतों को देखने पर उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2022 यानी अगले साल सोने का आयात इस साल के मुकाबले मजबूत रहेगा। इसकी प्रमुख वजह अर्थव्यवस्था में तेजी से आभूषण की मांग बढ़ना है।

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,570 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 36,560 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 45,700 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,57,000 रुपए

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव (गुड रिटर्न्स वेब साइट के अनुसार)

-01 ग्राम सोने की कीमत 4,860 रुपए

-08 ग्राम सोने की कीमत का भाव 38,880 रुपए

-10 ग्राम सोने की कीमत 48,600 रुपए

-100 ग्राम सोने की कीमत 4,86,000 रुपए

देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में आज क्या है 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव (गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार) :

-चेन्नई में आज 49,250 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,140 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-मुंबई में 47,840 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 46,840 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-दिल्ली में 51,390 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,100 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-कोलकाता में 49,800 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 47,100 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-बेंगलुरु में 49,040 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,950 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-हैदराबाद में 49,040 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,950 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-केरल में 49,040 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 44,950 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

-अहमदाबाद में 49,070 रुपए 24 कैरेट गोल्ड तो 45,880 रुपए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है।

इस तरह चेक करें सोने के लेटेस्ट रेट्स (Gold Latest Rates) 

अब, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Tags:    

Similar News