हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के परिसरों पर IT रेड, घर-दफ्तर पर छापेमारी जारी

हीरो मोटोकॉर्प चेयरमैन पवन मुंजाल पर बोगस खर्च दिखाने के आरोप लगे हैं। आयकर विभाग को कुछ एंट्रीज संदेहास्पद लगी है। छापेमारी अभी भी जारी है।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  aman
Update:2022-03-23 11:38 IST

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल 

भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। अचानक से शुरू हुई इस आयकर विभाग के इस छापे तहत पवन मुंजाल के घर और गुड़गांव स्थित दफ्तर वा अन्य परिसरों पर तलाशी की जा रही है।

आयकर विभाग द्वारा जारी यह छापेमारी पवन मुंजाल और कंपनी से जुड़े खातों से हुए कुछ संदेहास्पद खर्चों और भुगतान के तहत किया गया है। इसी सूचना और संदेह के चलते आयकर विभाग की टीम बुधवार सवेरे से ही पवन मुंजाल के घर और उनसे जुड़े दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि छापेमारी से संबंधित अभी तक ना ही कोई विस्तृत जानकारी और ना ही छापेमारी का कोई अपडेट निकलकर सामने आया है। ऐसा माना जा रहा है कि पवन मुंजाल के परिसरों पर यह छापेमारी लंबे समय तक जारी रहेगी। छापेमारी के विषय में अभीतक पवन मुंजाल या हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान निकलकर सामने नहीं आया है।

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में आई गिरावट

हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर छापेमारी की खबर आते ही हीरो मोटो कॉर्प के शेयर की कीमतों में अचानक से 2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। आश्चर्य की बात है कि आज सुबह ही पवन मुंजाल के ठिकानों पर छापेमारी से ठीक पहले शेयर बाजार में हीरो मोटो कॉर्प बेहद ही बेहतर स्थिति में रहते हुए ट्रेंड कर रहा था लेकिन तभी अचानक आई छापेमारी की खबर ने हीरो मोटो कॉर्प के शेयर की कीमत को 2 प्रतिशत तक कमज़ोर कर दिया।

Tags:    

Similar News