फर्जी मेल से सतर्क रहे टैक्सपेयर्स, आयकर ने दी चेतावनी, जारी की सूची

आयकर विभाग ने फर्जीवाड़े से बचने के लिए करदाताओं को समय-समय पर चेतावनियां जारी करता रहता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते दिनों टैक्सपेयर्स को उन प्रामाणिक स्रोतों (ई-मेल, एसएमएस और वेबसाइट्स) की जानकारी दी है, ज

Update:2020-01-25 20:40 IST

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने फर्जीवाड़े से बचने के लिए करदाताओं को समय-समय पर चेतावनियां जारी करता रहता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बीते दिनों टैक्सपेयर्स को उन प्रामाणिक स्रोतों (ई-मेल, एसएमएस और वेबसाइट्स) की जानकारी दी है, जहां से उन्हें विभिन्न तरह की आधिकारिक जानकारियां मिलेंगी। ये सूचनाएं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होते हैं।

डिजिटल फर्जीवाड़ों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और टैक्सपेयर्स भी इनसे सुरक्षित नहीं हैं। धोखाधड़ी करने वालों की नजरें टैक्सपेयर्स के पैसे उड़ाने पर होती है। इसलिए, ऐसे में किसी पर भी भरोसा न करें जो आयकर से जुड़े मुद्दों को लेकर आपको कॉल, मेसेज या ई-मेल करे। आपकी मदद के लिए हम आयकर विभाग के मुताबिक, उन प्रामाणिक स्रोतों की जानकारी दे रहे हैं, जिन पर टैक्सपेयर्स को ध्यान देना चाहिए।

 

यह पढ़ें...बुंदेलखंड के सात जनपदों में किसान मित्र परियोजना की बल्ले बल्ले

 

ये प्रामाणिक ई-मेल अड्रेसेज हैं, जिसके जरिए आपको आयकर से जुड़े मुद्दों को लेकर जानकारी मिलेगी

- @incometax.gov.in

- @incometaxindiaefiling.gov.in

- @tdscpc.gov.in

- @cpc.gov.in

- @insight.gov.in

- @nsdl.co.in*

- @utiitsl.com*ते हैं। ये प्रामाणिक एसएमएस सोर्स कोड हैं

- ITDEPT

- ITDEFL

- TDSCPC

- ITDCPC

- CMCPCI

- INSIGT

- SBICMP

- NSDLTN*

- NSDLDP*

- UTIPAN*

 

यह पढ़ें...बजट से पहले लगा तगड़ा झटका, सरकार के लिए आई ये बुरी रिपोर्ट

ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और उससे जुड़ी सेवाओं की प्रामाणिक वेबसाइट्स हैं

www.incometaxindia.gov.in

www.incometaxindiaefiling.gov.in

www.tdscpc.gov.in

www.insight.gov.in

www.nsdl.co.in*

www.utiitsl.com*

UTIITSL/NSDL बाहरी एजेंसियां हैं, जिनका इस्तेमाल इनकम टैक्स से जुड़ी कुछ विशेष सेवाओं के बारे में जानकारी के लिए किया जाता है।

Tags:    

Similar News