FD Interest Rate Hike: इंडियन बैंक ने एफडी ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें अब ग्राहकों को कितना मिलेगा लाभ

FD Interest Rate Hike: बैंक अब 7 दिन से 5 वर्षों से अधिक जमा एफडी पर 2.80 फीसदी से 6.30 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।

Written By :  Viren Singh
Update:2022-10-29 18:14 IST

FD Interest Rate Hike (सोशल मीडिया)

FD Interest Rate Hike: भारत के केंद्रीय बैंक (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा महंगाई को काबू करने के लिए हाल ही में रेपो रेट में किये गए बदलाव के बाद से सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक अपने कर्ज ब्याज दरें और जमा ब्याज दरों में इजाफा करने में लगी हुई हैं। इस कड़ी में देश की एक और सरकारी बैंक का नाम शामिल हो गया है। इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों को राहत देते हुए शनिवार को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। साथ ही, बढ़ी हुई नई दरें आज से ही देश भर में लागू कर दी गई हैं।

7 दिन से लेकर 5 वर्षों से अधिक जमा एफडी पर अब इतना मिलेगा ब्याज

इंडियन बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक, दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। बैंक की बढ़ी हुईं नई दरें 29 अक्टूबर, 2022 को लागू कर दी गई हैं। आइये जानते हैं कि बैंक ने किस अवधि वाली एफडी पर कितने फीसदी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 5 वर्षों से अधिक जमा एफडी पर 2.80 फीसदी से 6.30 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।

इंडियन बैंक की ब्याज दरें

एफडी की समय सीमा>>>>>> बढ़ी ब्याज दरें

  • 7 से 14 दिन वाली एफडी पर>> 2.80 फीसदी
  • 15 से 29 दिन वाली एफडी पर>>2.80 फीसदी
  • 30 से 45 दिन वाली एफडी पर>>3.00 फीसदी
  • 46 से 90 दिन वाली एफडी पर>> 3.25 फीसदी
  • 91 से 120 दिन वाली एफडी पर>>3.50 फीसदी
  • 121 से 180 दिन वाली एफडी पर>>3.85 फीसदी
  • 181 दिन से 9 महीने से कम वाली एफडी पर>>4.50 फीसदी
  • 9 महीने से 1 साल से कम वाली एफडी पर>>4.75 फीसदी
  • 1 साल वाली एफडी पर>>6.10 फीसदी
  • 1 साल से ज्यादा 2 साल से कम वाली एफडी पर>> 6.30 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल से कम वाली एफडी पर>>6.50 फीसदी
  • 3 साल से 5 साल से कम वाली एफडी पर>> 6.40 फीसदी
  • 5 साल वाली एफडी पर>>6.40 फीसदी
  • 5 साल से ज्यादा वाली एफडी पर>> 6.30 फीसदी

इन बैंकों ने भी किया इजाफा

इंडियन बैंक से पहले आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, एसबीआई,आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक भी अपने ब्याज दरें बढ़ा चुकी हैं।

Tags:    

Similar News