Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बिगबुल ने अपने नए पोर्टफोलियो में इस ऑटो स्टॉक को किया शामिल

राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो एक नए ऑटो कंपनी को शामिल किया है। ऑटो कंपनी एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग सूची में राकेश झुनझुनवाला का नाम सामने आया है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-07-21 18:08 IST

राकेश झुनझुनवाला

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर मार्केट (Share Market) की दुनिया में बिगबुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Investor Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो (Portfolio) पर हमेशा लोगों की नजर रहती है। विशेषकर शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वाले उन्हें जरूर फॉलो करते हैं और उनके द्वारा रखे गए स्टॉक्स पर पैसा लगाते हैं। भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले झुनझुनवाला का नया पोर्टफोलियो सामने आया है। झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो एक नए ऑटो कंपनी को शामिल किया है। ऑटो कंपनी एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा के लेटेस्ट शेयर होल्डिंग सूची में राकेश झुनझुनवाला का नाम सामने आया है।

बता दें कि जिस भी लिस्टेड कंपनी में किसी निवेशक की 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी होती है उसके नाम की जानकारी सार्वजनिक करनी पड़ती है। इसके अलावा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ शेयर कम भी किए हैं। उन्होंने अपने पसंदीदा ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के 30 लाख शेयर कम कर दिए हैं।

एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा में खरीदी इतनी की हिस्सेदारी

बिगबुल ने एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा के 1,830,388 शेयर जून तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। उनकी कंपनी में 1.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इन शेयरों का वर्तमान में वैल्यू 318.3 करोड़ रूपये है। यह शेयर पहले भी उनके पोर्टफोलियो में शामिल रह चुका है। 2021 की दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी में 5.2 प्रतिशत स्टेक था। इस कंपनी के शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं।

5 साल में 150 फीसदी से अधिक रिटर्न

एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने पांच साल में 164 प्रतिशत रिटर्न दिए हैं। इस दौरान शेयर का भाव 654 रूपये से 1727 रूपये पहुंच गया। वहीं पिछले एक साल में भी कंपनी के शेयर ने 45 फीसदी के रिटर्न दिए, जबकि इस दरम्यान शेयर बाजार लगातार गोते खाते रही।

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने दिग्गज ऑटो स्टॉक टाटा मोटर्स में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1.1 प्रतिशत कर ली है। टाटा के शेयरों में इस साल अबतक 10 प्रतिशत गिरावट रही है। इसके अलावा मेटल सेक्टर की दमदार कंपनी नाल्को में भी उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से भी कम रह गई है। बता दें कि इस कंपनी के शेयर में इस साल करीब अब तक 29 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

Tags:    

Similar News