IPO Alert: आज खुलेगा Swiggy का IPO, जानिए कितना होगा प्राइस बैंड

Swiggy IPO: आप महज 14820 रुपये का निवेश करके स्विगी के मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं। इसमें तीन दिन तक बोली लगाने का मौका मिलेगा।

Report :  Network
Update:2024-11-06 08:56 IST

Swiggy IPO (Photo: Social Media)

Swiggy IPO: आज यानी बुधवार को स्विगी का आईपीओ ओपेन होने जा रहा है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इश्यू 2024 में अब तक पेश किए गए बड़े आईपीओ की लिस्ट में शामिल होगा और इसका साइज 11,327 करोड़ रुपये है। आप महज 14820 रुपये का निवेश करके स्विगी के मुनाफे में पार्टनर बन सकते हैं। इसमें तीन दिन तक बोली लगाने का मौका मिलेगा। वहीं स्विगी का इश्यू से जुड़ी सारी डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

8 नवंबर तक लगा सकेंगे पैसा

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का ये आईपीओ 6 से 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अगर आपने अब तक आए आईपीओ में निवेश नहीं किया है, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस साल भारतीय आईपीओ मार्केट में एक के बाद एक बड़ी कंपनियों के इश्यू ने दस्तक और धमाल भी मचा दिया। इनमें से कई इश्यू ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है, तो कुछ ने उनका पैसा डुबाया भी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई सेलेब्रिटीज ने इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है।

इतना है शेयर का प्राइस बैंड

इस इश्यू के जरिए स्विगी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29,04,46,837 शेयर जारी करेगी और इस हिसाब से कंपनी के आईपीओ का आकार 11,327.43 करोड़ रुपये होगा। आईपीओ के तहत कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 115,358,974 फ्रेश शेयर जारी करेगी, तो वहीं 6,828.43 करोड़ रुपये मूल्य के 175,087,863 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।स्विगी के आईपीओ की बात करें, तो कंपनी ने ये 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ में निवेश के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खास डिस्काउंट भी दिया है और उन्हें हर शेयर पर 25 रुपये की छूट मिलेगी। 

Tags:    

Similar News