सरकार प्रेग्नेंट महिलाओं को देती है आर्थिक मदद, जानें डिटेल्स और करें अप्लाई

केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए भी जननी सुरक्षा योजना चला रही है। जिसके अंतर्गत गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दे जाती है।

Update:2023-06-29 10:50 IST
Janani Suraksha Yojana

Janani Suraksha Yojana Benefits: केंद्र सरकार इस समय देश की महिलाओं की सुरक्षा और उनके उत्थान को लेकर कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में गर्भवती महिलाओं के लिए भी जननी सुरक्षा योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दे जाती है। इसके साथ ही इस योजना के तहत गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क होती है।

जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल

इस योजना की शुरुआत साल 12 अप्रैल, 2005 में की गई थी। इसका उद्देश्य सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देना है। जिससे जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर में कमी आए और शिशु को जन्म के बाद अच्छा खानपान मिल सके, जिससे उसका स्वास्थ्य बेहतर हो। इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाली गरीब महिलाएं उठा सकती हैं।

ग्रामीण-शहरी इलाकों में मदद

गरीबी रेखा से नीचे आने वालीं ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को 1,400 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। वहीं, शहरी इलाकों में रहने वाली गरीब महिलाओं को कुल 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। जबकि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उन्हें पांच हजार रुपये और दिए जाते हैं। इस तरह से महिलाओं को 6000 हजार रुपये की आर्थिक राशि मिल जाती है।

पात्रता और आवेदन का प्रोसेस

इस योजना का लाभ उठाने के लिए गर्भवती महिला की उम्र कम से कम 19 साल की होनी चाहिए। महिला गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो। अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं और इसका लाभ लेना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने प्रसव और शिशु के जन्म के लिए किसी सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराएं।

इसके अलावा भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmmodiyojana.in जाएं। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा। जिसे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ फिल कर दें या करवा लें। इसके बाद ही महिलाओं को प्रसव के वक्त और बाद में सरकार द्वारा नकद आर्थिक सहायता दी जाती है।

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक डिटेल्स, सरकारी अस्पताल द्वारा जारी किया गया डिलीवरी सर्टिफिकेट आदि आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट हैं।

Tags:    

Similar News