Income Tax Report: आयकर वसूलने में कानपुर रीजन टॉपटेन पर, एमपी और बिहार जैसे राज्य पीछे

Income Tax Report: अप्रैल से जुलाई तक 7,800.88 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली की। लखनऊ, राजस्थान, नागपुर, असम रीजन को भी पीछे छोड़ दिया।

Update:2023-07-27 22:52 IST
आयकर वसूलने में कानपुर रीजन टॉपटेन पर, एमपी और बिहार जैसे राज्य पीछे: Photo- Social Media

Income Tax Report: आयकर वसूलने में कानपुर रीजन टॉपटेन में पहुंच गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के शुरुआती चार महीने में पहली अप्रैल से 24 जुलाई तक 7,800.88 करोड़ टैक्स वसूली कर चुका है। कानपुर रीजन के कार्यक्षेत्र में वेस्ट यूपी से लेकर देहरादून तक करीब 35 शहर आते हैं।

आयकर के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, टैक्स वसूली में कानपुर देश के 18 रीजन में दसवें पायदान पर पहुंच गया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक इसके ऊपर आने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा 109,804.82 करोड़ आयकर वसूली करने पर मुंबई रीजन है। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक-गोवा रीजन है। यहां से चार माह में 48,553.04 करोड़ आयकर वसूला गया है। तीसरे पायदान पर दिल्ली रीजन 46,003.65 करोड़ है।

लखनऊ, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ा

कानपुर रीजन ने पिछले साल की तुलना में 10.55 प्रतिशत ज्यादा टैक्स वसूला है। पिछले साल अप्रैल से जुलाई तक 7,056.37 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ था, जबकि इस बार आंकड़ा 7,800.88 करोड़ पहुंच गया। कानपुर रीजन ने लखनऊ, बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, नागपुर, केरल, राजस्थान, उड़ीसा, नॉर्थ-ईस्ट को आयकर वसूली में पीछे छोड़ दिया है।

कानपुर से आगे यह रीजन

पं. बंगाल, सिक्किम, चेन्नई, पुणे, गुजरात, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना आयकर विभाग के रीजन कानपुर से टैक्स वसूली में आगे हैं।

कानपुर, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून का बड़ा योगदान

आयकर अफसरों के अनुसार, आयकर वसूली में कानपुर रीजन के अंतर्गत कानपुर, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून का बड़ा योगदान है। बरेली, मुरादाबाद, मेरठ से अच्छा-खासा टैक्स आता है।

Tags:    

Similar News