IPO Allotment: Kaynes Technology का आईपीओ आज हो रहा अलॉट, निवेशक कर सकते हैं ऐसे चेक

IPO Allotment: आईपीओ को 1.04 करोड़ शेयरों की तुलना में निवेशकों की ओर से 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थी।

Written By :  Viren Singh
Update: 2022-11-17 09:14 GMT

IPO Allotment (सोशल मीडिया)

IPO Allotment: Kaynes Technology के आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए आज सबसे अहम दिन है। अहम दिन इसलिए है कि गुरुवार को Kaynes Technology के आईपीओ अलॉट होने जा रहे हैं। अगर शेयर बाजार के निवेशक हैं और इस कंपनी के आईपीओ में निवेश किया तो आज ही पता चल जाएगा कि आईपीओ अलॉट हुआ है या नहीं। दो तरीकों से घर बैठे आईपीओ के अलॉट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह था प्राइस बैंड

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, Kaynes Technology का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीते 10 नवंबर को खुला था। 14 नवंबर को बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार से 530 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। प्राइस बैंड 559-587 रुपए प्रति शेयर था। आईपीओ को बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ को 1.04 करोड़ शेयरों की तुलना में निवेशकों की ओर से 35.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थी।

 कुल 34.16 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को कुल 34.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से हिस्से से 98.47 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से से 21.21 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स से 4.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

22 नवंबर को लिस्टिंग

इस कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा। वहीं, इसके बुक लीडिंग मैनेजर की बात करें तो DAM Capital Advisors और IIFL Securities हैं।

इस प्रकार चेक करें आईपीओ अलॉट

दो प्रकार से चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट की जानकारी। पहला बीएसई की वेबसाइट पर जा कर,जबकि दूसरा रजिस्ट्रार की वेबसाइट से माध्यम से।

BSE पर ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करना होगा
  • इक्विटी बॉक्स में आना होगा
  • ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा
  • Kaynes Technology डालना होगा
  • एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करें
  • PAN नंबर डालें
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
  • इसके क्लिक करते ही जानकारी मिल जाएगी

रजिस्ट्रार की ऐसे करें चेक

  • . linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं
  • ड्रॉपडाउन में आईपीओ कंपनी का नाम डालें
  • बॉक्स में PAN नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालें
  • सर्च बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद जानकारी सामने आ जाएगी
Tags:    

Similar News