Fixed Deposit Rates: कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा तगड़ी कमाई करने का मौका, FD की बढ़ाईं ब्याज दरें

Fixed Deposit Rates: नई ब्याज दरें के लागू होते ही अब निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों में वाली परिपक्व FD पर अलग अगल अविधियों में बैंक नियमित ग्राहकों के लिए 2.75% से 7.40% तक की ब्याज पेश कर रहा है।;

Report :  Viren Singh
Update:2024-02-29 12:24 IST

Fixed Deposit Rates (सोशल मीडिया) 

Fixed Deposit Rates: अगर आप सावधि जमा यानी एफडी में पैसा लगाने लिए कोई ऐसे बैंक की तलाश कर रहे हैं, जहां पर आकर्षक ब्याज मिला रहा हो तो आप कोटक महिंद्रा बैंक देख सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक हाल ही में अपनी विभिन्न एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद से यहां पर एफडी ब्याज दरें आकर्षक हो गई हैं। अब बैंक सात दिनों से लेकर दस वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर नियमित ग्राहकों के लिए 2.75% से 7.40% ब्याज दर आफर कर रहा है।

27 फरवरी से नई दरें लागू

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, कोटक बैंक की एफडी ब्याज दरों में इजाफा के बाद इसकी नई दरें 27 फरवरी, 2024 से लागू हो गई हैं। नई ब्याज दरें के लागू होते ही अब निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों में वाली परिपक्व FD पर अलग अगल अविधियों में बैंक नियमित ग्राहकों के लिए 2.75% से 7.40% तक की ब्याज पेश कर रहा है। इससे पहले, कोटक बैंक 2.75% से 7.25% की दरें प्रदान करता था।

बड़ी FD पर सबसे अधिक ब्याज दर

कोटक बैंक के मुताबिक, नई ब्याज दर लगते ही 390 दिनों से लेकर 23 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर निवेशक को अब बैंक 7.4% की उच्चतम ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 23 महीने से लेकर 2 साल से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए दर 7.3% है, जबकि 3 वर्ष लेकिन 5 वर्ष से कम में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर कोटक बैंक से 7% ब्याज दर पेश कर रहा है।

बैंक की नवीनतम एफडी दरें

7 - 14 दिन 2.75%

15 - 30 दिन 3.00%

31 - 45 दिन 3.25%

46 - 90 दिन 3.50%

91 - 120 दिन 4.00%

121 - 179 दिन 4.25%

180 दिन 7.00%

181 दिन से 269 दिन 6.00%

270 दिन 6.00%

271 दिन से 363 दिन 6.00%

364 दिन 6.50%

365 दिन से 389 दिन 7.10%

390 दिन (12 महीने 24 दिन) 7.40%

391 दिन - 23 महीने से कम 7.40%

23 महीने 7.30%

23 माह 1 दिन- 2 वर्ष से कम 7.30%

2 वर्ष- 3 वर्ष से कम 7.15%

3 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम 7.00%

4 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम 7.00%

5 वर्ष और उससे अधिक तक और 10 वर्ष सहित 6.20%

वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी का ब्याज

इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बैंक आकर्षक एफडी ब्याज ऑफऱ कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी की अलग अलग मैच्योरिटी पर 3.25% से 7.90% की ब्याज ऑफर कर रहा है।

Tags:    

Similar News