FD Interest Rate Hike: एफडी पर चाहिए तगड़ा ब्याज तो इस बैंक का करें रूख, बढ़ीं FD ब्याज दरें

FD Interest Rate Hike: बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की बढ़ी हुई नई दरें 28 दिसंबर, 2022 बुधवार से लागू हो गई है।;

Written By :  Viren Singh
Update:2022-12-28 17:34 IST

FD Interest Rate Hike (सोशल मीडिया) 

FD Interest Rate Hike: इस वक्त सावधि जमा यानी एफडी में निवेश करना सबसे फायदेमंद साबित हो सकता है। देश में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए केंद्रीय बैंक बीते कई महीनों से लगातार नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की। केंद्रीय बैंक के इस कदम से सरकारी और निजी क्षेत्र की बैंक अपने एफडी ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं, जिसका फायदा जनता को मिल रहा है। ऐसे में अगर कोई इस समय एफडी में निवेश करता है तो पहले की तुलना में अधिक ब्याज प्राप्त कर सकता है। निजी क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाता बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

2 करोड़ रुपए से कम एफडी में हुई बढ़ोतरी

कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक ने  2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। एफडी की बढ़ी हुई नई दरें 28 दिसंबर, 2022 बुधवार से लागू हो गई है। बढ़ी हुई एफडी ब्याज दरों के बाद अब बैंक आम लोगों को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागारिकों को 7.50 फीसदी ब्याज पेश कर रहा है।

जानिए क्या हैं नई एफडी ब्याज दरें ?

7 से 14 दिनों वाली एफडी पर 2.75 फीसदी

15 से 30 दिनों वाली एफडी पर 3.00%

31 से 45 दिनों वाली एफडी पर 3.25%

46 से 90 दिनों वाली एफडी पर 3.50%

91 से 120 दिनों वाली एफडी पर 4.00%

121 से 179 दिनों वाली एफडी पर 4.25%

180 दिनों से 363 दिनों वाली एफडी पर 5.75%

364 दिनों वाली एफडी पर 6.00%

365 दिनों से 389 दिनों वाली एफडी पर 6.75%

390 दिनों से 23 महीनों वाली एफडी पर 7%

एक दिन से लेकर 2 साल से कम समय वाली एफडी पर 6.50%

2 साल से 3 साल से कम वाली एफडी पर 6.40%

3 साल या उससे अधिक व 4 साल से कम वाली एफडी पर 6.30%

4 साल या उससे अधिक व 5 साल से कम एफडी पर 6.25%

दस साल तक और पांच साल या उससे अधिक वाली एफडी पर 6.20% की दर से ब्याज पेश कर रहा है।

यह लोग उठा सकते हैं एफडी का फायदा

बैंक ने बताया कि एफडी में भारतीय निवासी, एनआरआई, वरिष्ठ नागरिक और एचयूएफ के लोग निवेश कर सकते हैं। बैंक ने एफडी की न्यूनतम निवेश राशि 5 हजार रुपये रखी है। निवेशक एफडी ब्याज राशि के लिए संचयी, मासिक या त्रैमासिक भुगतान विकल्पों में से चुन सकते हैं। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के साथ सावधि जमा विकल्प प्रदान करता है।

Tags:    

Similar News