Cheapest Home Loans: इन बैंकों के साथ करिये घर बनाने का सपना साकार, यहां मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन
Cheapest Home Loans: वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि किसी को रेडी-टू-मूव-इन घर खरीदना चाहिए
Cheapest Home Loans: होम लोन संभवत किसी व्यक्ति द्वारा लिया गया सबसे बड़ा लोन है। न केवल ऋण राशि के संदर्भ में बल्कि इसकी समय सीमा भी लंबी होती है, जो कि 15 वर्ष या उससे अधिक होती है। हर किसी का अपना एक सपनों का घर है, यह उसका सपना होता है। एक घर तैयार करने के लिए लोग अपनी कमाई की अधिकांश बचत खर्च कर दें। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है, आप जब भी खरीदने के लिए बैंक से लोन लें तो यह पड़ताल जरूर कर लें कि कौन सा बैंक कम ब्याज पर आवसीय, गृह और होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। आज इस लेख के माध्यम से यह जानकारी देंगे कि देश में कौन से बैंक सबसे अच्छी ब्याज दरों पर लोगों को होम लोन प्रदान कर रहा है।
यह घर लेना चाहिए
भारत में कई आवास परियोजनाओं के निर्माण में कई वर्षों की देरी हो रही है या रुकी हुई है, ऐसे में वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि किसी को रेडी-टू-मूव-इन घर खरीदना चाहिए। तो जानिए आपके सपनों का घर कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दर पूरा कर रहा है...।
BOB होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा 30 लाख रुपये होम लोन पर 20 साल की अवधि पर 8.40 से 10.60 फीसदी का ब्याज ले रहा है। इसकी EMI 25,845-30153 रुपये की होगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 7,500 रुपये है।
UBI होम लोन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 30 लाख रुपये के होम लोन पर 20 साल की अवधि पर 8.40-10.80 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर है। लोन की ईएमआई 25,845-30,558 के बीच होगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी रखी है।
IDBI बैंक होम लोन
यह बैंक 30 लाख रुपए वाले घर लोन पर 20 साल के लिए 8.40-12.25 फीसदी सालाना ब्याज पर दे रहा है। इसकी ईएमआई 25,940-33,557 रुपये की बीच ही होगी। लोन की प्रोसेसिंग फीस 5 से 15 हजार रुपये के बीच है।
इंडियन बैंक होम लोन
यह बैंक 30 लाख रुपये वाले लोन पर 20 साल की समय सीमा पर 8.45-12.25 फीसदी ब्याज लगा रहा है। ईएमआई 25,940-29,349 रुपये है। इसकी प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी रखी है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन
बैंक 30 साल रुपये के होम लोन पर 20 साल के लिए 8.50-10.90 फीसदी के बीच ब्याज ले रहा है। इस लोन राशि पर ईएमआई 26,035-30-762 रुपये बन रही है। बैंक प्रोसेसिंग फीस मुफ्त है।
पीएनबी होम लोन
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों 30 लाख रुपये पर 20 साल की अवधि पर 8.50-10.10 फीसदी सालाना ब्याज ले रहा है। इस पर ईएमआई 26,035-29,150 रुपये बनेगी। बैंक ने 31.03.24 तक प्रोसेसिंग फीस फ्री रखी है।
HDFC बैंक होम लोन
देश का सबसे बड़ा हाउसिंग फाइनेंस 30 लाख रुपये वाले होम लोन पर 20 साल की अवधि पर 8.5-9.40 फीसदी ब्याज पर ऑफर कर रहा है। इस राशि पर ईएमआई 26,035-27,768 रुपये होगी। बैंक प्रोसेसिंग फीस 0.50 फीसदी रखा है।
SBI होम लोन
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 30 लाख रुपये को होम लोन पर 20 साल की अवधि पर 8.60-9.65 फीसदी के ब्याज पर दे रहा है। इसकी ईएमआई 8.60-9.65 रुपये होगी। बैंक प्रोसेसिंग फीस लोन खाते पर 0.35 फीसदी रखी है।
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान दें कि आप जब भी होम लोन लें तो कुछ बातों का विशेष ध्यान दें। दरअसल, होम लोन में ब्याज दर के अलावा कई अतिरिक्त चार्जेस भी लगे हैं। इसमें प्रॉसेसिंग फीस, स्टांप शुल्क, कानूनी शुल्क, मूल्यांकन शुल्क और अन्य तकनीकी संबंधी शुल्क शामिल होते हैं। इसलिए होम लोन आवेदन करते समय इन सब बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।