LIC का शेयर उद्घाटन में पहले ही दिन हुआ धड़ाम, निवेशकों को 47 हजार करोड़ की लगी चपत

जिन्होंने इस शेयर के जरिए ही पहली बार शेयर मार्केट में कदम रखा। घोर निराशा हाथ लगी। LIC का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपए से 7.77 प्रतिशत नीचे यानी 875 रुपये 25 पैसे पर बंद हुआ।

Report :  Network
Published By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-05-17 19:48 IST

LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के शेयर आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए। एलआईसी के शेयर ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को बेहद निराश किया। कई ऐसे लोग थे जिन्होंने इस शेयर के जरिए ही पहली बार शेयर मार्केट में कदम रखा। मगर, उन्हें घोर निराशा हाथ लगी। LIC का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपए से 7.77 प्रतिशत नीचे यानी 875 रुपये 25 पैसे पर बंद हुआ।

एलआईसी के निवेशकों को शेयर के सूचीबद्ध होने के पहले दिन ही भारी नुकसान उठाना पड़ा। आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 लाख 242 करोड़ रुपए के करीब था। जो आज, मंगलवार को शेयर के पहले दिन के क्लोजिंग के बाद घटकर 5 लाख 53 हजार 595 करोड़ रुपए रह गया है। इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को पहले दिन ही 47,000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार सुबह एलआईसी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 867 रुपए पर लिस्ट हुआ था, जो इश्यू प्राइस से 8.62 प्रतिशत नीचे है।

Tags:    

Similar News