LPG Price Hike: नवंबर के पहले ही दिन महंगाई ने दिया बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ इतना महंगा

LPG Price Hike: इससे पहले बीते माह की पहली तारीख यानी एक अक्टूबर को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 200 रूपये से ज्यादा की भारी बढ़ोतरी की गई थी।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-11-01 08:42 IST

LPG price hike   (phptp: social media )

LPG Price Hike: आज यानी बुधवार से नवंबर महीने का आगाज हो गया है। महीने की पहली तारीख को ही महंगाई ने जोर का झटका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दीवाली से पहले लोगों की राहत छिन ली है। 1 नवंबर से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। इससे अब त्योहारी सीजन में दोस्तों सगे-संबंधियों के साथ बाहर खाना-पीना महंगा हो जाएगा।

इससे पहले बीते माह की पहली तारीख यानी एक अक्टूबर को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 200 रूपये से ज्यादा की भारी बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि, तेल कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

क्या हो गई नई कीमत ?

ताजा मूल्यवृद्धि के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833 रूपये हो गई है। मुंबई में 1785.50 रूपये, चेन्नई में 1999.50 रूपये और कोलकाता में यह अब 1943 रूपये में मिलेगा। वहीं, राजधानी लखनऊ में 1,946.50 हो गई है। इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वजनी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1731.50 रूपये, कोलकाता में 1839.50 रूपये, मुंबई में 1684 रूपये, चेन्नई में 1898 रूपये और लखनऊ में 1846.49 रूपये था।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

महंगाई के शोर के बीच 19 किलो वजनी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार दो माह से बढ़ रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में तेल कंपनियों ने इसके दाम करीब 209 रूपये तक बढ़ाए थे। एक महीने बाद इसमें 100 रूपये से अधिक का इजाफा किया गया है। तो वहीं, दूसरी तरफ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं, जो आम लोगों के लिए राहत भरी बात है। मोदी सरकार ने 30 अगस्त को इसकी कीमतों में 200 रूपये कटौती कर गृहणियों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया था।

दिल्ली में फिलहाल 14.2 किलो वजनी का घरेलू गैस सिलेंडर 903 रूपये में मिल रहा है। वहीं, मुंबई में 902.50 रूपये, कोलकाता में 929 रूपये और चेन्नई में 918.50 रूपये में यह मिल रहा है। लखनऊ में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 940 रूपये में बिक रहे हैं।

Tags:    

Similar News