Sensex Top 10 Firms: शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप में जबर्दस्त इजाफा, टीएसटी को सबसे अधिक फायदा

Sensex Top 10 Firms: सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।;

Written By :  Viren Singh
Update:2022-11-27 12:56 IST

Sensex Top 10 Firms (सोशल मीडिया)  

Sensex Top 10 Firms: बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल रही। इस उछाल का प्रभाव बाजार में लिस्टिड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में भी दिखाई पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 79,798.3 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसमें सबसे अधिक मुनाफा आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है, जबकि टॉप 10 शीर्ष कंपनियों में एक मात्र कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को नुकसान उठाना पड़ा है।

इन आईटी कंपनियों को हुआ फायदा

इस बीते सप्ताह समाप्त हुए कारोबार में सबसे अधिक फायदा देश की प्रमुख दो आईटी कंपनियों के खाते में आया है,जिसमें टीसीएस और इंफोसिस आईटी कंपनी शामिल हैं। इस दौरान टीसीएस के बाजार बाजार पूंजीकरण 17,215.83 करोड़ रुपये इजाफा हुआ और यह 12,39,997.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, इंफोसिस के मार्केट कैप में 15,946.6 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है,जिसके बाद यह 6,86,211.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

रिलायंस कंपनी भी रहे लाभ पर

इसके अलावा सबसे की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी तगड़ा फायदा हुआ है। रिलायंस ने अपने बाजार मूल्यांकन में 13,192.48 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिसके बाद यह 17,70,532.20 करोड़ रुपये हो गया है। हिन्दुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 12,535.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 5,95,997.32 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी 5,451.97 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,71,094.46 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंकिंग कंपनियों में आई बढ़ोतरी

वहीं, बैंकिंग कंपनियों के बाजार पूंजीकण में बढ़ोतरी देखने को मिली है। समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,674.47 करोड़ रुपये बढ़कर 4,87,908.63 करोड़ रुपये हो गया और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,674.47 करोड़ रुपये बढ़कर 4,87,908.63 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।

अडानी एंटरप्राइजेज का घाटा एमकैप

हालांकि बीते कारोबारी सप्ताह में अडानी एंटरप्राइजेज को नुकसान झेलना पड़ा है। इस दौरान कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 13,281.01 करोड़ रुपये गिरावट आई है, जिसके बाद यह 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया है।

रिलायंस पहले स्थान पर

सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज से पहला स्थान हासिल किया है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा।

शुक्रवार को ऐसी थी बाजार की चाल

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 630.16 अंक या 1% बढ़ाकर 62,293.64 पर बंद हुआ था,जोकि अब तक का ऑल टाइम हाई है।

Tags:    

Similar News