फरवरी में Maruti Suzuki का दिखा अलग अंदाज, हुई 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि कंपनी ने फरवरी में 11.8 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,64,469 गाड़ियों को बेचा है। जबकि साल 2020 के फरवरी में 1,47,110 गाड़ियां बेची गई थी।;

Update:2021-03-01 15:47 IST
फरवरी में Maruti Suzuki का दिखा अलग अंदाज, हुई 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: जनवरी में सुस्त बिक्री के बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फरवरी में जबरदस्त इजाफा कमाया है। बता दें कि कंपनी ने फरवरी में 11.8 फीसदी की वृद्धि की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने पिछले महीने में 1,64,469 गाड़ियां बेचा है।

कंपनी ने की 11.8 फीसदी की वृद्धि

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि कंपनी ने फरवरी में 11.8 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,64,469 गाड़ियों को बेचा है। जबकि साल 2020 के फरवरी में 1,47,110 गाड़ियां बेची गई थी। वहीं घरेलू बाजार में 1,52,983 गाड़ियां बेची गई है, जबकि साल 2020 के फरवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,36,849 गाड़ियां बेची थी।

ये भी पढ़ें... सोना हुआ बहुत सस्ता: तेजी से गिर गए दाम, आज ही खरीद लें, मौका कहीं छूट ना जाए

सुस्त बिक्री

अपने सुस्त बिक्री को लेकर कंपनी ने बताया, “फरवरी में हमारी मिनी कारों एस-प्रेसो (S-Presso) और आल्टो (Alto) की बिक्री 12.9 प्रतिशत घट गई थी, जिसके साथ 23,959 गाड़ियां रह गई, जबकि हमने एक साल पहले इस सेगमेंट में 27,499 गाड़िया बेची थी।”

कंपनी ने निर्यात की 11,486 गाड़ियां

इस दौरान 15.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वैगन-आर, सेलेरियो, स्विफ्ट, इग्निस, डिजायर, बलेनो जैसी 80,517 गाड़ियों की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष कंपनी ने 69,828 गाड़ियों की बिक्री की थी। बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फरवरी महीने में करीब 11,486 गाड़ियों का निर्यात की थी। यह निर्यात पिछले साल के मुकाबले 11.9 फीसदी से अधिक थी।

ये भी पढ़ें... अब साइकिल खरीद लें: महंगा पड़ेगा ऑटो-टैक्सी, सफर के लिए जेब करनी होगी ढ़ीली

ये गाड़ियां बिकी तेज

बताते चलें कि कंपनी ने इस साल फरवरी में 11,891 ईको वैन की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष फरवरी में 11,227 वैन की बिक्री की थी। वहीं कंपनी ने सबसे ज्यादा लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री की है। जानकारी के मुताबिक, इस फरवरी में कंपनी ने 2722 सुपर कैरी की बिक्री की है, जबकि पिछले साल फरवरी में 2722 सुपर कैरी बेची थी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News