अब महंगा मिलेगा दूध: पेट्रोल-डीजल के बाद एक और झटका, इस दिन से बढ़ जायेंगे दाम

रतलाम के कुछ गांवों में उत्पादकों ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। रतलाम मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार को 25 गांवों की एक बैठक हुई दूध के दाम बढ़ाए जाने पर सहमति बनी हैं। बताया गया कि 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ जाएंगे।

Update: 2021-02-27 10:05 GMT
अब महंगा मिलेगा दूध: पेट्रोल-डीजल के बाद एक और झटका, इस दिन से बढ़ जायेंगे दाम

नई दिल्ली: आम जानत को कदम-कदम पर महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब दूध के बढ़ते दाम ने लोगों को एक और झटका दे दिया है। दूध उत्पादकों ने मांग की है कि दूध के दाम 55 रुपये लीटर तक बढ़ा दिए जाएं क्योंकि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से उनके आर्थिक हालात खराब हो गए हैं।

1 मार्च से दूध के दाम बढ़ जाएंगे

रतलाम के कुछ गांवों में उत्पादकों ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। रतलाम मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार को 25 गांवों की एक बैठक हुई दूध के दाम बढ़ाए जाने पर सहमति बनी हैं। बताया गया कि 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ जाएंगे।

ये भी देखें: अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया हवाई सर्वेक्षण

पिछले साल भी दूध के दाम बढ़ाने की मांग की थी

बता दें कि दूध उत्पादकों ने पिछले साल भी दूध के दाम बढ़ाने की मांग की थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। यही वजह है कि दूध उत्पादकों को आज भी उतने रुपये में दूध बेचना पड़ रहा है जितने में वो 2 साल पहले बेचते थे। बता दें कि फिलहाल मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दूध 43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। अब इसकी कीमत 12 रुपये बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दी जाएगी।

ये भी देखें: मुकेश अंबानी: स्कॉर्पियो के ड्राइवर तक पहुंची क्राइम ब्रांच, जानें आज का अपडेट

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से बढ़ सकते हैं दूध के दाम

कई शहरों में इस समय पेट्रोल के दाम 100 रुपए तक पहुंच गया है। ऐसे में दूध उत्पादकों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण दूध के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ गया है। इसके अलावा पशुओं के लिए चारा भी महंगा हो गया है। इसके कारण पशुपालन में दिक्कतें आ रही हैं। अगर दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई गईं तो वे लोग हड़ताल कर देंगे और दूध की सप्लाई रोक देंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News