तीन दिन के अंदर शुरू करें नया कारोबार, मोदी सरकार कर रही बड़ी मदद

खुद का व्यापार खड़ा करने के लिए अब महज तीन दिन के अंदर बिजनेस का जीएसटी नंबर मिल जाएगा। यानी महज तीन दिन के अंदर नये बिजनेस का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Update: 2020-08-24 14:12 GMT
तीन दिन के अंदर शुरू करें नया कारोबार, मोदी सरकार कर रही बड़ी मदद

नई दिल्ली: नया व्यापार शुरू करना हो तो केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी जरूरी है। इन योजनाओं से आपको बहुत मदद मिल सकती है। नया व्यापार शुरू करने वालों की सरकार हर तरह से मदद कर रही है। मुद्रा लोन जैसी स्कीम से लोन लेकर लोग अपने सपने को साकार कर सकते हैं। खुद का व्यापार खड़ा करने के लिए अब महज तीन दिन के अंदर बिजनेस का जीएसटी नंबर मिल जाएगा। यानी महज तीन दिन के अंदर नये बिजनेस का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

सिर्फ तीन दिन में बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार का कहना है कि डिजिटल इंडिया के इस दौर में अगर कोई अपना कारोबार खड़ा करना चाहता है, तो सरकार ऐसे लोगों की हर तरह से मदद के लिए तैयार है। तीन दिन में बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी उसी कड़ी में एक कदम है। कारोबारी को अपना आधार कार्ड देना होगा। वित्त मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि नए बिजनेस को आधार के जरिये GST रजिस्ट्रेशन देने की शुरुआत कर दी गई है। 12 अंकों का आधार नंबर देंगे, उनके कारोबार को महज तीन दिन में GST नंबर मिल जाएगा। लेकिन जो आवेदक साथ में आधार कार्ड नहीं देंगे, उन्हें फिजिकल वेरीफिकेशन के बाद ही GST नंबर मिलेगा।

ये भी देखें: ‘गुंजन सक्सेना’ करने के बाद लोग मुझे पहचानने लगे हैं: एक्टर आशीष भट्ट

वेरीफिकेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन के विकल्प को चुनना होगा

हालांकि वित्त मंत्रालय का कहना है कि जो कारोबारी अपने बिजनेस के वेरीफिकेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन के विकल्प को नहीं चुनेंगे, उन्हें GST रजिस्ट्रेशन के लिए 21 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है, अगर उन्हें किसी जानकारी के लिए कोई नोटिस दिया जाएगा तो GST नंबर पाने का इंतजार और अधिक लंबा हो सकता है।

फर्जी कंपनियों पर लगाम लगेगी

सरकार का मानना है कि इस नई व्यवस्था से फर्जी कंपनियों पर लगाम लगेगी। इसके अलावा आधार की मदद से प्रमाणीकरण होने से ईमानदार टैक्सपेयर को सहूलियत होगी। वित्त मंत्रालय का कहना है कि आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये GST रजिस्ट्रेशन के फैसले से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को रफ्तार मिलेगी।

ये भी देखें: BIG BOSS बचाएगा रिया को: जाना होगा शो में, सामने आ जाएगा सच

टैक्सपेयर बेस दोगुना हुआ

वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्सपेयर बेस दोगुना हो गया है। शुरुआत में जीएसटी के तहत आने वाले कारोबारी करीब 65 लाख थे, अब यह संख्या बढ़कर 1।24 करोड़ तक पहुंच गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी से कारोबारियों को काफी फायदा हुआ है। 40 लाख रुपये सालाना तक के टर्नओवर वाले कारोबार को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि 27 अगस्त को जीएसटी कौंसिल की 41वीं बैठक होने वाली है।

Tags:    

Similar News