शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद, सेंसेक्स 7.79 तो निफ्टी 9.50

Update:2017-06-13 19:02 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.79 अंकों की तेजी के साथ 31,103.49 पर और निफ्टी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,606.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.6 अंकों की गिरावट के साथ सुबह 31091.10 पर खुला और 7.79 अंकों या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 31,103.49 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31260.77 के ऊपरी और 31062.34 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही। पॉवरग्रिड (1.94 फीसदी), ल्यूपिन (1.73 फीसदी), एचडीएफसी (1.52 फीसदी), एनटीपीसी (1.27 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (1.51 फीसदी), टीसीएस (1.47 फीसदी), विप्रो (1.44 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (0.59 फीसदी) और इंफोसिस (0.58 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.11 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14798.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.87 की तेजी के साथ 15517.93 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.85 अंकों की गिरावट के साथ 9,615.55 पर खुला और 9.50 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 9,606.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,654.15 के ऊपरी और 9,595.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ में तेजी रही। बिजली (0.78 फीसदी), रियल्टी (0.75 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.69 फीसदी), वित्त (0.45 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.33 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी), धातु (0.83 फीसदी), ऑटो (0.44 फीसदी) और ऊर्जा (0.39 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,338 शेयरों में तेजी और 1,345 में गिरावट रही, जबकि 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News