Budget 2025: भारत के सबसे बड़े एम्पलॉयर भारतीय रेल को क्या मिला बजट में , जानिये क्या हैं बड़े ऐलान

Budget 2025: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है और देश की लाइफलाइन मानी जाती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-01 17:32 IST

  बदलते भारत की बदलती तस्वीर: Photo- Social Media

Budget 2025: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है और इसे देश की लाइफलाइन कहा जाता है, जो आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया, जिसमें रेलवे मंत्रालय के लिए कुल 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसमें राजस्व मद में 3,445.18 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 2,52,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, इस बार के बजट में रेलवे को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया। आइए जानते हैं कि रेलवे को इस बजट में क्या मिला।


रेलवे के लिए आवंटित बजट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बजट-2025 में विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। किसानों से लेकर फिनटेक, एमएसएमई से लेकर एआई तक, विकास, समावेशन और नवाचार इसके मूल में है!" 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के लिए 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में 7.4% अधिक है। आगामी वित्त वर्ष, जो 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा, के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर 5,41,850.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Tags:    

Similar News