Medicines Prices Hike: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी ये दवाइयां, दूर करती थीं बुखार व हृदय संबंधी बीमारियों
Medicines Prices Hike: दवा कंपनियां 1 अप्रैल से कई दवाओं की कीमतों में 12% वृद्धि होने जा रही है। जिन दवाईयों के दाम में बढ़ोतरी होने जा रही है, उसमें अधिकांश दवाओं में जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं, जो कि संक्रमण-रोधी, दर्द निवारक और हृदय संबंधी जैसी दवाएं हैं।
Medicines Prices Hike: देश में महंगाई के बीच इलाज कर रहे मरीजों का बड़ा झटका मिलने जा रहा है। इतना ही नहीं यह झटका लगातार दूसरे साल मिलने जा रहा है। दरअसल, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में हुई बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्र सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) के तहत आने वाली दवाइयों के कीमतों बढ़ोतरी करने की अनुमति देती है। अनुमित मिलने बाद दवा कंपनियां 1 अप्रैल से कई दवाओं की कीमतों में 12% वृद्धि होने जा रही है। जिन दवाईयों के दाम में बढ़ोतरी होने जा रही है, उसमें अधिकांश दवाओं में जीवन रक्षक दवाएं शामिल हैं, जो कि संक्रमण-रोधी, दर्द निवारक और हृदय संबंधी जैसी दवाएं हैं।
800 दवाओं का खुदरा दाम होगा प्रभावित
सरकार के इस कदम से साफ है, 1 अप्रैल, 2023 से बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों व उनके परिवारजनों को जोर का झटका मिलने वाला है। इतना ही नहीं, यह बढ़ोतरी वृद्धि आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में शामिल करीब 800 दवाओं के खुदरा मूल्य को प्रभावित करेगी। तो आइये जानते हैं कि अप्रैल लगते ही कौन सी प्रमुख दवाएं महंगी होने जा रही है। यानी दवाओं के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर व्यापक असर पड़ेगा।
1 अप्रैल से महंगी होने वाली दवाओं की लिस्ट
जनरल एनेस्थेटिक्स और ऑक्सीजन दवाएं
हेलोथाने, आइसोफ्लुरेन, केटामाइन, नाइट्रस ऑक्साइड इत्यादि।
Also Read
दर्द निवारक दवाएं
डिक्लोफेनाक, इबुप्रोफेन, मेफेनैमिक एसिड, पैरासिटमोल, मॉर्फिन
एंटीडोट्स पॉइजन दवाएं
Activated Charcoal, डी-पेनिसिलमाइन, नालैक्सोन, सांप का जहर एंटीसेरम इत्यादि।
Anticonvulsants
क्लोबज़म, डायजेपाम और लॉराज़ेपम
पार्किंसंस और डिमेंशिया दवाएं
फ्लुनारिज़िन, प्रोप्रानोलोल व डोनेपेज़िल
एंटी-टीबी दवाएं
एमिकैसीन, बेडाक्वीलिन, क्लैरिथ्रोमाइसिन आदि।
एंटीफंगल दवाएं
क्लोट्रिमेज़ोल, फ्लुकोनाज़ोल, मुपिरोसिन, निस्टैटिन, टेरबिनाफ़ाइन आदि।
एंटीवायरल दवाएं
एसाइक्लोविर, वेलगैन्सीक्लोविर आदि।
एचआईवी प्रबंधन दवाएं
एबाकाविर, लैमिवुडिन, ज़िडोवुडिन, एफाविरेंज़, नेविरापीन, राल्टेग्रेविर, डोल्यूटग्रेविर, रितोनवीर, आदि।
मलेरिया की दवाएं
आर्टेसुनेट, आर्टेमेडर, क्लोरोक्वीन, क्लिंडामाइसिन, क्विनिन, प्रिमाक्विन आदि।
कैंसर दवाएं
5-फ्लूरोरासिल, एक्टिनोमाइसिन डी, ऑल-ट्रांस रेटिओनिक एसिड, आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड, कैल्शियम फोलिनेट आदि।
एनीमिया की दवाएं
फोलिक एसिड, आयरन सुक्रोज, हाइड्रोक्सोकोबालामिन आदि।
हृदय संबंधी दवाएं
दिलिटज़ेम, मेटोप्रोलोल, डिगॉक्सिन, वेराप्रामिल, अम्लोदीपिन, रामिप्रिल, टेल्मिसर्टन, आदि।
त्वचा संबंधी दवाएं
एंटीसेप्टिक्स और कीटाणुनाशक: क्लोरोक्साइडिन, एथिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, पोविडिन आयोडीन, पोटेशियम परमैंगनेट इत्यादि।
ईएनटी दवाएं
बुडेसोनाइड, सिप्रोफ्लोक्सासिन, क्लोट्रिमेज़ोल, आदि।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दवाएं
ओआरएस, लैक्टुलोज, बिसाकोडील आदि।
वैक्सीन
हेपेटाइटिस बी, डीपीटी वैक्सीन, जापानी इंसेफेलाइटिस वैक्सीन, खसरा वैक्सीन, रेबीज वैक्सीन, आदि।
ऑप्थल्मोलॉजिकल दवाएं
ऑक्सीटोसिक्स और एंटीऑक्सीटोक्सिक्स
कोरोना का इलाज भी हुआ महंगा
इसके अलावा लोगों के मानसिक विकारों के लिए उपयोग होने वाले दवाएं,श्वसन तंत्र विकार दवाएं, विटामिन और खनिज हार्मोन,अन्य एंडोक्राइन दवाएं, गर्भनिरोधक सहित कोविड प्रबंधन की दवाएं के साथ प्लाज्मा और प्लाज्मा विकल्प के दाम भी 1 अप्रैल. 2023 से महंगे होने वाले हैं।