फिर बढ़ गईं पेट्रोल डीजल कीमतेंः यहां जानें क्यों लग रहे हैं ग्राहकों को झटके

कोरोना संकट के बीच लोगों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ गया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Update: 2020-06-15 05:56 GMT

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच लोगों की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ गया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। जबकि डीजल की कीमत में 59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

कितनी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दाम अब 76.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल के कीमत अब 74.62 प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल के दाम में 62 पैसे लीटर, डीजल मूल्य में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह की ये ख्वाहिश नहीं हो पाई पूरी, एक्टर ने पहले ही छोड़ दी दुनिया

रविवार को इतना था दाम

जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये से बढ़कर 75.78 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का दाम 73.39 रुपये से बढ़कर 74.03 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। पिछले नौ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

राज्य पेट्रोल डीजल

मुंबई 83.17 रु. प्रति लीटर 73.21 रु. प्रति लीटर

चेन्नई 79.96 रुपये 72.69 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता 78.10 रुपये 70.33 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: PAK: इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में कार्यरत 2 भारतीय अधिकारी गायब-रिपोर्ट

घर बैठे पता लगाए दाम

बता दें कि तेल कंपनियां की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव होता है। रोज सुबह नई दरें लागू हो जाती हैं। वहीं अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सुबह 6 बजे के बाद बस एक एसएमएस के जरिए कीमतों के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर एक SMS भेजना होगा। SMS करने के लिए RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस जिनके साथ काम करने से कतराते हैं एक्टर आखिर क्यों?

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News