Petrol Diesel Price: लगातार चौथी दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान-MP में 100 का आंकड़ा पार

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम 101.43 रुपए और डीजल 93.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update: 2021-05-07 04:57 GMT

पेट्रोल पंप (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पेट्रोल व डीजल (Petrol and diesel) के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः 28 पैसे व 33 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई हैं। इन चार दिनों में डीजल के दाम में 1 रूपए प्रति लीटर की रिकॉर्ड की गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.73 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

महानगरों में बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों पर नजर डालें तो मुंबई में पेट्रोल का दाम 97.61 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 88.82 रुपए प्रति लीटर तक दर्ज किया गया है। वहीं कोलकत्ता में पेट्रोल की कीमत 91.41 रुपए और डीजल 84.57 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम के मामले में चेन्नई भी पीछे नहीं है। यहां डीजल का दाम 86.65 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है और पेट्रोल का रेट 93.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

राजस्थान में पेट्रोल ने पार किया 100 का आंकड़ा

राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत ने तो 100 का आंकड़ा पार कर दिया है। पहले बात करें राजस्थान की तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम 101.43 रुपए और डीजल 93.54 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के अनूप नगर में पेट्रोल का रेट 101.15 रुपए और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बताते चलें कि पेट्रोल व डीजल के दामों में रोज सुबह 6 बजे बदलाव होते हैं। इस नए रेट में डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी समेत कई दाम जुड़ते है, जिसके बाद इसकी कीमत दुगुनी हो जाती है।

Tags:    

Similar News