गाड़ी चलाना हुआ आसान! लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।
नई दिल्ली: आम आदमी को लगातार चौथे दिन एक बड़ी राहत मिली है। पेट्रोल-डीजल के नए दाम रविवार को जारी हो गए हैं और लगातार चौथे दिन कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 15 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
यह भी पढ़ें: बड़ा तोहफा! रेलवे की खास पहल, महज 10 रुपये है इस ट्रेन का किराया
मालूम हो, तेल की कीमत में एक महीने के बाद से कमी आनी शुरू हुई है। वहीं, पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन गिरावट आई है। चारों दिनों की बात करें तो पेट्रोल 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 46 पैसे प्रति लीटर तक कम हुआ है।
चेक करिए नए रेट्स
दाम घटने के बाद अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Petrol price) क्रमश: 73.89 रुपये, 79.50 रुपये, 76.52 रुपये और 76.75 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल (Diesel Price) क्रमश: 67.03 रुपये, 70.27 रुपये, 69.39 रुपये और 70.18 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: आतंकी घुसपैठ नाकाम: सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
मालूम हो, देश में भी सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है। वैसे अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने हैं तो आप इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 पर मैसज भेजकर दाम पता कर सकते हैं।