Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर क्या लिया फैसला, फटाफट चेक करें आज का रेट
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने लगातार 146वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं पर सरकारी तेल कंपनियों की मेहरबानी बरकरार है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए रेट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियों ने लगातार 146वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी के बाद एक बार फिर नरमी का रुख दिख रहा है। हालांकि तेल बाजार के जानकारों का मानना है कि उत्पादन में कटौती की आशंका से कीमतों में एक बार फिर तेजी का रुख दिख सकता है।
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
केंद्र सरकार की ओर से इस साल मई महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई थी। गत 21 मई को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी। इस फैसले का पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ा असर पड़ा था। पेट्रोल करीब आठ रुपये और डीजल करीब पांच रुपये सस्ता हो गया था। उसके बाद से कीमतों में लगातार स्थिरता का दौर बना हुआ है। सिर्फ महाराष्ट्र और मेघालय में ही कीमतों में अंतर आया है। मेघालय में पेट्रोल और डीजल के दाम में डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि वैट की दरें घटाए जाने के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है।
मौजूदा समय में देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इससे पहले महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता था। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है।
पोर्ट ब्लेयर के उपभोक्ताओं को सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.74 प्रति लीटर का रेट पर उपलब्ध है।
यदि बड़े महानगरों की बात की जाए तो सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।
क्रूड ऑयल में तेजी के बाद फिर नरमी
यदि क्रूड ऑयल की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बाद अब क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी का रुख दिख रहा है। ओपेक देशों की ओर से नवंबर से उत्पादन घटाने के फैसले के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आई थी। सोमवार को भारी तेजी के बाद ब्रेंट क्रूड 97.79 और डब्ल्यूटीआई 92.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
उसके बाद कीमतों में नरमी का रुख दिखा है। बुधवार को नरमी के बाद गुरुवार को डब्यूमें टीआई क्रूड का भाव गिरकर 87.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं ब्रेंट क्रूड 92.39 डॉलर प्रति बैरल के स्तपर पर देखा गया। वैसे तेल बाजार के जानकारों का मानना है कि वैश्विक मंदी और उत्पादन में कटौती की आशंका से आने वाले समय में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
प्रमुख शहरों में आज का रेट
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर
रायपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर
रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर
वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर
गोरखपुर में पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर