Petrol-Diesel Rate Today: कच्चे तेल के दाम में नरमी के बीच जारी हुए ईंधन के भाव, आया इस रेट पर पेट्रोल

Petrol-Diesel Rate Today 19 December 2022: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल दाम में गिरावट आने बाद लोगों को आशा है कि जल्दी ही देश में ईंधन के भाव में गिरावट आ सकती है।

Report :  Network
Update:2022-12-19 08:33 IST

Petrol-Diesel Rate (Pic: Social Media)

Petrol-Diesel Rate 19 December 2022: वैश्विक बाजार में बीते 3-4 महीनों से कच्चे तेल के दाम नरमी का दौर जारी है। अधिकाश में ब्रेंड क्रूड यानी कच्चे तेल के भाव कम ही रहे हैं। उसके बाद भी देश की पेट्रोलियम कंपनियों पेट्रोल डीजल के भाव और कम करने का नाम नहीं ले रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल दाम में गिरावट आने बाद लोगों को आशा है कि जल्दी ही देश में ईंधन के भाव में गिरावट आ सकती है। फिलहाल इस गिरावट के लोगों को भी और वेट करना पड़ेगा, क्योंकि देश की सरकारी तेल कंपनियां ने 19 दिसंबर, 2022 के पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिये हैं।

इन कंपनियों द्वारा जारी हुए रेट के मुताबिक, सोमवार को भी ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में पिछले 8 महीनों से वाहन ईंधन के भाव स्थिर हैं और लोगों को हल्की राहत पहुंचा रहे हैं।स आज उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल का भाव स्थिर है। आइये जानते हैं…देश के शहरों में पेट्रोल डीजल की सोमवार को क्या कीम है?

देश के चार प्रमुख शहरों में ईंधन का भाव

इंडियन ऑयल के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये प्रतिलीटर और डीजल का भाव 94.28 रुपये प्रति लीटर पर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है। इन चार महानगरों में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मुंबई में बना हुआ है।

अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का रेट

• गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

• अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

• जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर 

• नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

• पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

• बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

• तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

• भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

• पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

• चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर

• रायपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर

• रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर

• हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर

यूपी के इन शहरों में आया बदलाव

उत्तर प्रदेश में आज ईंधन के भाव में बदलाव आया है। यहां पर यह बदलाव माल ढुलाई और अन्य वजहों के चलते हुआ है। दाम बढ़ने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये पर आ गया है, जबकि डीजल 89.75 रुपये पर पहुंच गया है। कानुपर में पेट्रोल 96. 77 रुपये और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर पर है। मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, आगरा में पेट्रोल 96.38 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये और डीजल 89.92 रुपये और बरेली में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये पर है।

इस शहर में मिले रहा देश में सबसे सस्ता पेट्रोल

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर पर पंपों में जनता को मिल रहा है। वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये प्रति लीटर पर है।

फोन से पता करें अपने शहर का रेट

अगर आप अपने शहर की पेट्रोल टंकी का ताजा अपडेट रेट घर बैठे जनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन से एक SMS करना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) का रेट जानना चाहते हैं को इसके लिए आपको अपने फोन से RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना होगा।

वहीं, अगर आप एचपीसीएल (HPCL) का रेट जानना चाहते हैं को इसके लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड करना होगा। अगर आप बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता हैं तो इसके लिए अपने फोन से RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर भेजना होगा। इसको भेजते ही कुछ मिनट में आपके फोन पर ताजा पेट्रोल डीजल के ताजा रेट आ जाएंगी।

हर दिन अपडेट होती हैं कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

Tags:    

Similar News