Petrol Diesel Price Today: डीजल के दाम स्थिर, पेट्रोल की कीमत में बदलाव, देखें नए रेट

Petrol Diesel Price Today: 20 मार्च को पेट्रोल डीजल के दाम में हुआ बदलाव, देखें कीमतें।;

Update:2025-03-20 11:54 IST

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने गुरुवार यानी 20 मार्च के पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। मार्च के महीने में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसी तरह आज भी डीजल के दाम स्थिर रहे। जबकि पेट्रोल के दाम में 4 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत होने वाले नए निजी वाहनों की कुल संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है और 2016-17 के लिए यह पिछले वर्ष के 2327493 के मुकाबले 2380935 तक पहुंच गई। वाहनों के उपयोग में वृद्धि के कारण उत्तर प्रदेश में डीजल की खपत में वृद्धि हुई है। 

राजधानी का देखें हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी गुरुवार को डीजल की कीमत ₹ 87.81 प्रति लीटर है। कल की तुलना में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 10 दिनों में कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जिसमें कीमतें ₹87.60 से ₹87.86 के बीच रही हैं। आप भारत के सभी राज्यों और जिलों में आज के डीजल की कीमतों को भी देख सकते हैं और पिछले दिन की कीमतों से उनकी तुलना कर सकते हैं, जिसमें पहले से ही राज्य कर शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल औसत कीमत 95.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 19 मार्च की तो उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर थी यानी कल के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमत में 0.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

पेट्रोल के दाम

आगरा ₹94.81

अलीगढ़ ₹94.82

इलाहाबाद ₹95.77

अम्बेडकर ₹95.31

अमेठी/सीएसएम नगर ₹95.50

अमरोहा ₹95.15

औरैया ₹95.25

आजमगढ़ ₹95.22

बागपत ₹94.62

बहराइच ₹95.11

बलिया ₹95.49

बलरामपुर ₹95.03

बाँदा ₹95.97

बाराबंकी ₹94.94

बरेली ₹94.43 

जिलों में डीजल के दाम

आगरा ₹87.92

अलीगढ़ ₹87.93

इलाहाबाद ₹88.94

अम्बेडकर ₹88.49 

अमेठी/सीएसएम नगर ₹88.67

अमरोहा ₹88.32

औरैया ₹88.41

आजमगढ़ ₹88.39

बागपत ₹87.71

बहराइच ₹88.30

बलिया ₹88.65

बलरामपुर ₹88.21

बाँदा ₹89.10

बाराबंकी ₹88.10

बरेली ₹87.50 

Tags:    

Similar News