Petrol Diesel Price Today: एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 80 पैसे की बढ़ोतरी
Petrol Diesel price today: देश में चार दिनों में आज तीसरी बार पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे की बढ़त देखने को मिली है। 24 मार्च इस मामले में राहत भरा दिन रहा था।
Petrol Diesel Price 25 March 2022 : रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) सहित अन्य वैश्विक हलचल के बीच देश में आज 25 मार्च 2022 को पेट्रोल-डीजल के भाव (petrol and diesel prices) में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। देखें, तो बीते चार दिनों में आज तीसरी बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, ईंधन के दाम में 80 पैसे की वृद्धि के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए तो डीजल 89.07 रुपए हो गया है।
गौरतलब है कि, देश में करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol and diesel price) में बढ़ोतरी की गई थी। 22 और 23 मार्च 2022 को पेट्रोल-डीजल की दरों में 80-80 पैसे की वृद्धि की गई थी। इसके बाद 24 मार्च को उपभोक्ताओं को कीमत वृद्धि से राहत मिली। 23 मार्च को तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की। लेकिन, आज 25 मार्च को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा देखने को मिल रहा है।
ईंधन के दाम में चार दिन में यह तीसरी बार वृद्धि है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इन चार दिनों के भीतर 2.40 रुपए का उछाल हुआ है। नई कीमतें आज 25 मार्च की सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव :
-देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए तो डीजल 89.07 रुपए हो गया है।
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 112.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.70 रुपए हो गई है।
-जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 107.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.22 रुपए हो गया है।
-चेन्नई में आज पेट्रोल 103.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.71 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (How to Check Petrol Diesel Price)
अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ka Rate) चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) रोजाना सुबह 6 बजे तक जारी कर दिया जाता है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) जानना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर एसएमएस (SMS) भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे...
1. आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा।
2. यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSP लिखकर Petrol Ka Dam: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर मैसेज भेजकर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
3. एचपीसीएल कस्टमर HP Price लिखकर Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई प्राइस लिस्ट जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।