Petrol-Diesel Price: पेट्रोल पंप जाने से पहले जानें नई कीमतें, ये आज का Fuel Rate
मंगलवार के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में कोई हलचल देखने को नहीं मिली। जो आज भी शांत ही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर डीजल की कीमत 81.32 रुपए और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपए है।
नई दिल्ली: जहा एक तरफ आज रसाई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली, वही पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम रोज़ आम आदमी को रुला रहे हैं। मंगलवार के बाद से पेट्रोल डीजल के दामों में कोई हलचल देखने को नहीं मिली। जो आज भी शांत ही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर डीजल की कीमत 81.32 रुपए और एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपए है। वहीं देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल भाव स्थिर हैं।
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाब होता है। 6 बजे ही नई डरे लागू होती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 90.93 81.32
मुंबई 97.34 88.44
कोलकाता 91.12 84.20
चेन्नई 92.90 86.31
55 दिनों में बढ़े इतने दाम
लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के लगभग सभी शहर में ईंधन के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। 55 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हो गया है। वहीं कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब हो गया है।
नए साल में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये थी।जबकि डीजल की कीमत 73.87 रुपये थी। लेकिन आज आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपये और डीजल की कीमत 81.32 रुपये लीटर है।
ये भी पढ़ें : 10000 सस्ता सोना: इतना कम हुआ Gold का दाम, फटाफट चेक करें नए रेट
अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम चेक करें
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग होता है। ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं। वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें : गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा: आम आदमी को लगा झटका, फरवरी में 3 बार बदले दाम