Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही तेल की कीमत, जानिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों द्वारा आज भी पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस वक्त रिकॉर्ड स्तर पर हैं।
Petrol Diesel Price Today : आज एक महीने से अधिक का अवधि बीत जाने के बाद भी सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं कि गयी है। हालांकि की पिछले महीने तेल कम्पनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Diesel Price) में इजाफा किया गया था। तेल कंपनियों द्वारा 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में लगभग प्रतिदिन बढ़ोतरी की गई। जिसके कारण पेट्रोल डीजल की कीमतों में 15 दिन के भीतर ही करीब 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई।
सरकारी तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol Price) में आज 1 महीने से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें 6 अप्रैल से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि 6 अप्रैल के पहले करीब 15 दिनों तक तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगभग हर रोज बदलाव किया गया था। इस दौरान कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों ने भारी इजाफा किया जिसके कारण मात्र 15 दिनों के भीतर ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर अधिक का इजाफा हो गया।
विधानसभा चुनाव के बाद बढ़ी कीमतें
तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे का सिलसिला तब शुरू किया गया जब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब तथा गोवा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही तेल कंपनियों द्वारा 22 मार्च से पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफे का सिलसिला शुरू कर दिया गया। इस दौरान 6 अप्रैल तक हर रोज 80-80 पैसे प्रति लीटर करके पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई जिसके कारण देश में पेट्रोल और डीजल का दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत
मौजूदा वक्त में वैश्विक स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसका बहुत बड़ा कारण रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध है। रूस और यूक्रेन के बीच करीब 70 दिनों से युद्ध जारी है ऐसे में यूरोपीय यूनियन के देशों ने रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसके कारण क्रूड ऑयल (Crude Oil Price) की सप्लाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। इन दो देशों के बीच चल रहे युद्ध के कारण ही आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमत 113 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच चुका है बता दें यह रिकॉर्ड स्तर है कि जब कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में 110 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंची हो।
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल का रेट
-लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए प्रति लीटर / डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर
-आगरा में पेट्रोल 104.98 रुपए प्रति लीटर / डीजल 104.98 रुपए प्रति लीटर
-कानपुर में पेट्रोल 104.94 रुपये प्रति लीटर / डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर
-प्रयागराज में पेट्रोल 106.06 रुपए प्रति लीटर / डीजल 97.34 रुपये प्रति लीटर
-गोरखपुर में पेट्रोल 105.49 रुपए प्रति लीटर / डीजल 97.06 रुपये प्रति लीटर
-वाराणसी में पेट्रोल 106.07 रुपए प्रति लीटर / डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर
बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट
पटना- पेट्रोल का प्राइस 116.44 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 101.25 रुपये
मधुबनी- पेट्रोल का रेट 117.43 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 102.17 रुपये लीटर
भागलपुर- पेट्रोल का रेट 117.28 रुपए, जबकि डीजल की कीमत 102.02 रुपये प्रति लीटर
दरभंगा- पेट्रोल 116.93 रुपए जबकि डीजल 101.70 रुपये प्रति लीटर है।
महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव
- दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर / दिल्ली में डीजल का दाम 96.67 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए प्रति लीटर / डीजल 99.83 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए प्रति लीटर / डीजल का 104.77 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर / डीजल का रेट 100.94 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपए प्रति लीटर / डीजल की कीमत 94.79 रुपए प्रति लीटर