Petrol Diesel Prices: यूपी में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताजा भाव
Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 96.76 रूपये लीटर, जबकि डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 89.93 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल – डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। दिल्ली-मुंबई जैसे देश के महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं। जबकि यूपी और राजस्थान में पेट्रोल – डीजल के खुदरा भाव कुछ टूटे हैं। सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 96.76 रूपये लीटर, जबकि डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 89.93 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के भाव 32 पैसे कम हुए हैं। यहां पेट्रोल 108.16 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के भाव में भी 29 पैसे की गिरावट आई है। नया भाव 93.43 रूपये प्रति लीटर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड का भाव 86.37 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑय की बात करें तो इसके दाम भी वैश्विक बाजार में 82.57 पैसा डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रूपये और डीजल 89.82 रूपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रूपये और डीजल 94.27 रूपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रूपये और डीजल 92.76 रूपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रूपये और डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर
सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल कहां मिलता है ?
देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 112.98 रूपये और डीजल की कीमत 97.78 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 109.26 रूपये प्रति लीटर और डीजल 95.66 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रूपये है।
हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट होती है कीमत
तेल कंपनियों कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियान ऑयल और भारत पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या भाव चल रहा है ये आप घर बैठे एक एसएमएस से जान सकते हैं। उदाहरण के तौ पर यदि आपको इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर चल रहे भाव के बारे में जानना है तो आप RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर दें।